फेंके गए टमाटर, हुई पत्थरबाजी...बेटे अल्लू अर्जुन के घर हुए हमले पर पिता ने तोड़ी चुप्पी, बोले-कानून अपना काम करेगा

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Dec, 2024 11:43 AM

allu arjun s father allu aravind reacts to attack on their hyderabad home

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन इस समय काफी चर्चा में हैं। 22 दिसंबर रविवार को हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित उनके घर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी और तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं घर पर टमाटर कर फैंके गए। रिपोर्ट्स में कहा गया कि विरोधियों ने...

मुंबई: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन इस समय काफी चर्चा में हैं।  22 दिसंबर रविवार को हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित उनके घर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी और तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं घर पर टमाटर कर फैंके गए। रिपोर्ट्स में कहा गया कि विरोधियों ने पथराव भी किया।

PunjabKesari

Allu Arjun के घर पर ओस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के सदस्यों ने हमला किया था। उस वक्त एक्टर घर पर मौजूद नहीं थे। काफी हंगामे के बाद 8 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया। एक और वीडियो भी सामने आया था, जहां अल्लू अर्जुन का पुतला जलाया जा रहा था। अब इस पर अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि कानून अपना काम करेगा।

PunjabKesari

अल्लू अरविंद ने कहा, 'आज हमारे घर पर जो कुछ हुआ, वो सभी ने देखा है। लेकिन अब समय आ गया है कि हम उसके अनुसार काम करें। अभी हमारे लिए किसी भी बात पर प्रतिक्रिया करने का सही समय नहीं है।'

PunjabKesari

अल्लू अरविंद ने आगे कहा- 'पुलिस ने अपराधियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस यहां हंगामा करने के लिए आने वाले किसी भी अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए तैयार है। किसी को भी इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। लेकिन मैं सिर्फ इसलिए रिएक्शन नहीं दूंगा, क्योंकि मीडिया यहां हैं। अब संयम बरतने का समय है। कानून अपना काम करेगा।'


हाल ही में पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें देखा जा सकता है कि घटना करीब रात के नौ बजकर 45 मिनट पर हुई और अल्लू अर्जुन थिएटर के अंदर अपनी फिल्म देखते रहे। देर रात पुलिस ने उन्हें अंदर जाकर थिएटर से बाहर निकाला। इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन ने थिएटर से कुछ दूरी पर अपनी कार की सनरूफ से बाहर निकलकर एक तरह का रोड शो किया, जिससे उन्हें देखने के लिए फैंस में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद भगदड़ मच गई और एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!