Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 04 Aug, 2025 02:31 PM

अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2: द रूल की ज़बरदस्त सफलता से सचमुच तहलका मचा दिया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2: द रूल की ज़बरदस्त सफलता से सचमुच तहलका मचा दिया है। वह आज के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने इस फिल्म की शानदार सफलता से दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ी है। नेशनल अवॉर्ड जीतने से लेकर बॉक्स ऑफिस पर राज करने तक, उन्होंने नए-नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। लेकिन फिल्म का क्रेज़ यहीं थमने वाला नहीं है, अब ये दीवानगी ग्लोबल लेवल पर पहुँच गई है। हाल ही में बी यूनिक क्रू ने एक पुष्पा गाने पर धमाकेदार डांस परफॉर्म किया, जिसे दर्शकों और जजों से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
अल्लू अर्जुन आज सचमुच एक ग्लोबल सेंसेशन बन चुके हैं। उनकी फिल्म पुष्पा ने हाल ही में अमेरिका’स गॉट टैलेंट के मंच पर भी धमाल मचा दिया। शो में बी यूनिक क्रू ने पुष्पा के एक गाने पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर जज भी दंग रह गए। इस परफॉर्मेंस को दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया और जजों ने इसे सीज़न का “सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस” कहा।
इस खास पल को यादगार बनाने के लिए, मेकर्स ने यह परफॉर्मेंस अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा –
"आइकॉन स्टार @alluarjun की #Pushpa अब एक ग्लोबल सेंसेशन बन गई है 💥💥
#Pushpa के गाने पर बी यूनिक क्रू' ने @AGT सीज़न 20 के मंच पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी और रिस्पॉन्स था लाजवाब 🤩
जजों ने इसे कहा – "सीज़न का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस" 🌟🇮🇳❤️🔥"
https://x.com/PushpaMovie/status/1952247960575840608?t=QDN82NjYatZjGlURrPkFUQ&s=19
जैसे ही अल्लू अर्जुन ने ग्लोबल स्टेज पर पुष्पा और इस शानदार परफॉर्मेंस को देखा, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया और लिखा
आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2: द रूल से कामयाबी की नई मिसाल कायम की। इस फिल्म से उन्होंने न सिर्फ़ दर्शकों के दिल जीत लिए बल्कि बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने सिर्फ़ हिंदी में लगभग ₹800 करोड़ और दुनियाभर में करीब ₹1800 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई की।
अब हर कोई बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है कि अल्लू अर्जुन अगली बार पर्दे पर क्या लेकर आएंगे। एक बात तय है कि जो भी वो लाएँगे, वो भी उतना ही धमाकेदार और यादगार होगा।