Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Dec, 2024 05:04 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने इसी साल शादी रचाई।इससे पहले दोनों ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। खैर। शादी से बाद से ही सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की खबरें छाईं हुईं हैं। इतना ही नहीं सोनाक्षी को हाल ही में क्लिनिक के बाहर देखा...
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने इसी साल शादी रचाई।इससे पहले दोनों ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। खैर। शादी से बाद से ही सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की खबरें छाईं हुईं हैं। इतना ही नहीं सोनाक्षी को हाल ही में क्लिनिक के बाहर देखा गया तो उनकी प्रेग्नेंस की चर्चा फिर शुरू होने लगी। पर अब इस पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।
Sonakshi Sinha ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा-m'मैं ये कहना चाहती हूं कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। मैं बस मोटी हो गई हूं।' उन्होंने आगे कहा- 'उस दिन किसी ने उन्हें (जहीर इकबाल) बधाई दी। क्या हम अपनी शादी को इंजॉय नहीं कर सकते?'
इस पर जहीर ने आगे कहा, 'अगले दिन से उनकी डाइटिंग शुरू हो गई।' सोनाक्षी ने कहा कि शादी के बाद से वो ट्रैवलिंग और लंच-डिनर अटेंड करने में इतने बिजी है कि उनके पास किसी और चीज पर फोकस करने के लिए समय ही नहीं है.
सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून 2024 को घरवालों की मौजूदगी में शादी की।सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद से 4 बार हनीमून पर जा चुकी हैं।वो जहीर के साथ खूबसूरत पल बिता रही हैं और लाइफटाइम के लिए मोमेंट क्रिएट कर रही हैं।
काम की बात करें तो सोनाक्षी ने साल 2010 में 'दबंग' फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी। उन्हें 'राउड़ी राठौड़', 'दबंग 2', 'सन ऑफ सरदार', 'आर... राजकुमार' और 'हॉलिडे' जैसी फिल्मों में देखा गया।पिछली बार ओटीटी पर रिलीज Kakuda और 'हीरामंडी' में नजर आई थीं। अब उन्हें 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' में देखा जाएगा।