Edited By suman prajapati, Updated: 29 Dec, 2024 03:51 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस, लेखक और अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना का आज बर्थडे हैं। एक्ट्रेस 29 दिसंबर को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर फैंस और करीबी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं। इसी बीच अक्षय ने अपनी पत्नी के...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस, लेखक और अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना का आज बर्थडे हैं। एक्ट्रेस 29 दिसंबर को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर फैंस और करीबी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं। इसी बीच अक्षय ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर उन्हें बेहद खास और मजेदार अंदाज में बर्थडे विश किया। अब एक्टर का ये पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना का एक मजेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वह कभी किताब पढ़ते हुए, तो कभी मस्त होकर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘ओ टीना ओ टीना तेरे वरगा होर कोई ना’ गाना बज रहा है, जो इस वीडियो को और भी खास बना रहा है।
इस पोस्ट के कैप्शन में अक्षय कुमार ने लिखा लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं, टीना। तुम सिर्फ एक स्पोर्ट नहीं हो, तुम पूरा गेम हो। मैंने तुमसे बहुत कुछ सीखा है, जैसे कि कैसे हंसना है जब तक मेरा पेट दर्द न करने लगे (और लगभग हमेशा तुम ही इसका कारण होती हो), कैसे रेडियो पर मेरा पसंदीदा गाना बजने पर दिल खोलकर गाना और कैसे सिर्फ इसलिए नाचना है क्योंकि मेरा मन करता है। तेरे वरगा सच में होर कोई नहीं।"
फैंस ट्विंकल के लिए किए अक्षय के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर एक्ट्रेस को बर्थडे विश भी कर रहे हैं।
बता दें, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में शादी रचाई थी। शादी के बाद ट्विंकल ने बॉलीवुड से अलविदा ले लिया था और अब वह एक लेखिका बन गईं। वहीं, अक्षय अभी भी फिल्मो में एक्टिव हैं।