Edited By suman prajapati, Updated: 22 Dec, 2024 11:44 AM
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों ने साल 2021 में शादी रचाई थी और तीन साल बाद भी दोनों के बाच कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिलती है। वहीं कैटरीना कौशल परिवार की भी जान है। इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में पति...
मुंबई. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों ने साल 2021 में शादी रचाई थी और तीन साल बाद भी दोनों के बाच कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिलती है। वहीं कैटरीना कौशल परिवार की भी जान है। इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में पति संग अपनी अंडरस्टैंडिंग का खुलासा किया और बताया कि विक्की के साथ उनका रिश्ता कैसा है?
द वीक को दिए इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने बताया कि दोनों के बीच काम और क्वालिटी टाइम को लेकर कैसा तालमेल बैठता है। एक्ट्रेस ने कहा- अब भी, मेरे पति मुझसे फोन रखने को कहते हैं और मुझे एक और मेल भेजनी होती है। विक्की जानते हैं कि उन्हें धैर्य कैसे रखना है और मेरे के काम को प्रोत्साहित कैसे करना है।
उन्होंने कहा, ‘फिल्मों के अलावा मेरे कुछ और भी काम हैं जो प्रोफेशनल होते हैं जिन्हें खत्म करना जरूरी होता है। मैं उन्हें लिखती हूं, सेम डे खत्म करती हूं और मेरे पास ये सबकुछ लिखा होता है। जब मुझे घर पर समय देना है तो कोई काम घर नहीं लाती और ऐसा ही विक्की भी करते हैं।’
जब कैटरीना से पूछा गया कि क्या उनका विक्की के साथ बाथरूम काउंटर शेयर करने में झगड़ा होता है? इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा- ‘बिल्कुल भी नहीं, विक्की बहुत समझदार पति हैं और एडजस्ट कैसे करना है वो जानते हैं।’
ये पूछने पर कि आप लोग एनिवर्सरी कैसे मनाते हैं, इसपर कैटरीना ने कहा-‘हम कितने भी बिजी हों लेकिन एनिवर्सरी पर कहीं दूर घूमने जाते हैं जहां सिर्फ हम होते हैं ऐसी जगहें हमें पसंद हैं।’
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. कैटरीना ने विक्की की परफॉर्मेंस की हमेशा तारीफ की, वहीं अवॉर्ड फंक्शन में भी विक्की अक्सर कैटरीना से फ्लर्ट करते नजर आते थे. उनके अफेयर के किस्से लॉकडाउन के समय ज्यादा सुनने को मिले और
बता दें, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने शादी से पहले काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था। इसके बाद उन्होंने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग की थी। दोनों की शादी काफी प्राइवेट रखी गई थी जिसमें खास लोग ही इनवाइटेड थे।