Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Dec, 2024 02:24 PM
बाॅलीवुड के चर्चित कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को शादी रचाई थी। वहीं कल यानि 9 दिसंबर 2024 को कपल की तीसरी वेडिंग एनिवर्सिरी थी। ऐसे में कपल ने शहर की भीड़भाड़ से दूर जंगल में तीसरी वेडिंग एनिवर्सिरी सेलिब्रेट की। कपल ने यहां...
मुंबई: बाॅलीवुड के चर्चित कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को शादी रचाई थी। वहीं कल यानि 9 दिसंबर 2024 को कपल की तीसरी वेडिंग एनिवर्सिरी थी। ऐसे में कपल ने शहर की भीड़भाड़ से दूर जंगल में तीसरी वेडिंग एनिवर्सिरी सेलिब्रेट की।
कपल ने यहां गुनगुनी धूप में जंगल सफारी और रुमानी शाम का खूब लुत्फ उठाया। बताया जा रहा है कि दोनों राजस्थान में हैं। इस सकून भरे लम्हों की तस्वीरें अब कैटरीना ने इंस्टा पर शेयर की हैं जो तेजी वायरल हो रही हैं।
आंखों पर चश्मा पहने कैटरीना कैफ वेकेशन में रिलैक्स मूड में नजर आईं।
एक तस्वीर में वह सूनसान रोड पर चल रही हैं और अगल-बगल सिर्फ जंगल है।
रुमानी शाम में कैटरीना और विक्की ने छलकाए जाम। बाकी की तस्वीरों में उन्होंने शेर-चीता समेत अन्य खतरनाक जानवर, जंगल सफारी और बोर्न फायर की झलक दिखई। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कटरीना ने कैप्शन में लिखा-"जंगल में बिताए 48 घंटे।"
इससे पहले कैटरीना कैफ ने अपनी ट्रिप से पति विक्की कौशल के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और रोमांटिक अंदाज में वेडिंग एनिवर्सरी की शुभकामनाएं दी थीं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा था "दिल तू, जान तू।"
काम की बात करें तो कैटरीना कैफ को आखिरी बार फिल्म सस्पेंस थ्रिलर मेरी क्रिसमस में विजय सेतुपति के साथ देखा गया था। वह जल्द ही आलिया भट्ट् और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म जी ले जरा में नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म की तैयारी शुरू नहीं हुई है। वहीं विक्की कौशलफिल्म छावा में दिखाई देंगे। यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।