रणबीर कपूर ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, बताया कैसे Nasal Deviated Septum ने बदल दी उनकी जिंदगी

Edited By Rahul Rana, Updated: 11 Dec, 2024 04:28 PM

ranbir kapoor revealed his illness  nasal deviated septum

रणबीर कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि वह बचपन से 'नेजल डेविएटेड सेप्टम' नामक बीमारी से पीड़ित हैं, जो उनके बोलने और खाने की आदतों को प्रभावित करती है। इस बीमारी के कारण रणबीर को सांस लेने में भी परेशानी होती है।

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बचपन से ही वह एक गंभीर बीमारी का सामना कर रहे हैं, जिसका नाम 'नेजल डेविएटेड सेप्टम' है। 

रणबीर कपूर को क्या है बीमारी?

रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वह बचपन से ही एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी ने उनके अभिनय करियर को प्रभावित किया है, हालांकि इसे लेकर उन्होंने कभी ज्यादा बात नहीं की थी। रणबीर को 'नेजल डेविएटेड सेप्टम' नामक बीमारी है, जिससे उनके बोलने और खाने की आदतों में बदलाव आया है।

नेजल डेविएटेड सेप्टम क्या है?

नेजल डेविएटेड सेप्टम नाक से जुड़ी एक समस्या है। नाक के भीतर एक पतली दीवार होती है, जिसे सेप्टम कहते हैं, जो नाक के दोनों रास्तों को अलग करता है। जब यह दीवार एक तरफ़ धकेल दी जाती है, तो इसे डेविएटेड सेप्टम कहते हैं। इस स्थिति में नाक के एक रास्ते का आकार सिकुड़ सकता है या बंद हो सकता है, जिससे हवा का प्रवाह प्रभावित होता है और सांस लेने में मुश्किल हो सकती है। कभी-कभी इस समस्या के कारण नाक से खून भी बहने लगता है। 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!