Edited By suman prajapati, Updated: 26 Dec, 2025 09:59 AM

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर न सिर्फ बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस हैं, बल्कि वह अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती है। उन्हें कई बार देश के चर्चित मुद्दों पर खुलकर बोलते देखा गया है। हाल ही में जाह्नवी ने बांग्लादेश के मयमनसिंह में 27 साल के दीपू चंद्र दास को...
मुंबई. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर न सिर्फ बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस हैं, बल्कि वह अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती है। उन्हें कई बार देश के चर्चित मुद्दों पर खुलकर बोलते देखा गया है। हाल ही में जाह्नवी ने बांग्लादेश के मयमनसिंह में 27 साल के दीपू चंद्र दास को बेरहमी से मौत के घाट उतारे जाने पर रिएक्ट किया। उन्होंने हिंदू शख्स के साथ हुई क्रूरता पर अपनी भड़ास निकाली और इसे 'नरसंहार' करार दिया।
जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- 'बांग्लादेश में जो हो रहा है वो बर्बरता है। ये नरसंहार है और ये कोई अलग-थलग घटना नहीं है। अगर आपको इस अमानवीय पब्लिक लिंचिंग के बारे में नहीं पता, तो इसके बारे में पढ़ें, वीडियो देखें, सवाल पूछें।'

जाह्नवी ने आगे लिखा- 'और अगर इन सबके बावजूद आपको गुस्सा नहीं आता, तो यही दोगलापन हमें देखते ही देखते तबाह कर देगा। हम दुनिया के दूसरे छोर पर हो रही घटनाओं पर रोते रहेंगे, जबकि हमारे अपने भाई-बहन जलाकर मार दिए जा रहे हैं। किसी भी रूप में मौजूद उग्रवाद की निंदा और विरोध करना जरूरी है, इससे पहले कि हम अपनी इंसानियत को भूल जाएं।'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बांग्लादेश में मयमनसिंह के भालुका में 18 दिसंबर को दीपू चंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर उसे पेड़ पर बांधकर जला दिया।हिंदू कपड़ा कारखाने में काम करने वाले इस शख्स पर कथित तौर पर ईशनिंदा के आरोप थे। इस मामले में पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

जाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट
वहीं, जाह्नवी कपूर के काम की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही राम चरण स्टारर फिल्म पेड्डी में नजर आएंगी। ये फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।