Edited By suman prajapati, Updated: 01 Jan, 2026 01:44 PM

नए साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक सोशल मीडिया पर पुराने साल के अपने एक्सपीरियंस के साथ नए साल में एक नई उर्जा और नए जुनून के साथ एंट्री करने की बात करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी...
मुंबई. नए साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक सोशल मीडिया पर पुराने साल के अपने एक्सपीरियंस के साथ नए साल में एक नई उर्जा और नए जुनून के साथ एंट्री करने की बात करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि साल 2025 उनकी पूरी फैमिली के लिए बेहद मुश्किल रहा। इसके साथ ही उन्होंने 2026 में नई पॉजिटिविटी के साथ कदम रखने की बात की।
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पति सैफ अली खान के साथ एक तस्वीर शेयर करते लिए कैप्शन में लिखा- जैसे ही हम बैठकर इस बात पर सोचते हैं कि हम साल के आखिरी दिन तक पहुंच गए हैं। हम इतनी दूर तक आ गए हैं। 2025 हमारे, हमारे बच्चों और हमारे परिवारों के लिए एक मुश्किल साल रहा है, लेकिन हम सिर ऊंचा करके, हंसते हुए और हिम्मत बनाए रखकर इससे गुजरे।
आगे उन्होंने लिखा, हम बहुत रोए, हमने प्रार्थना की और अब हम यहां हैं। 2025 ने हमें सिखाया कि इंसान का स्वभाव निडर होता है, प्यार सब पर जीत हासिल करता है और बच्चे हमारी सोच से ज्यादा बहादुर होते हैं। हम अपने फैंस, अपने दोस्तों और उन सभी को धन्यवाद करना चाहते हैं, जो हमारे साथ रहे और हमारा साथ देते रहे और उनसे ऊपर भगवान को। हम 2026 में अपने अंदर एक नई आग, बहुत ज्यादा आभार और पॉजिटिविटी और जो हम सबसे अच्छा करते हैं, उसके लिए कभी न खत्म होने वाले जुनून के साथ कदम रख रहे हैं... फिल्में...जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं, चढ़दी कला। सभी को नया साल मुबारक हो।

सैफ अली खान पर हुआ था हमला
बता दें, साल 2025 में करीना कपूर के लिए जो सबसे डरावनी चीज थी, वो थी उनके पति सैफ अली खान पर उनके घर में जो हमला हुआ था। चोरों ने एक्टर ने तेजधार हथियार से हमला किया था, जिसके कारण वह 10 दिनों तक अस्पताल में एडमिट रहे थे और फिर धीरे-धीरे इस जख्म से रिकवर हुए थे।