Edited By suman prajapati, Updated: 02 Jan, 2025 04:25 PM
टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने अक्टूबर, 2024 में अपने पहले बच्चे यानी बेटी का स्वागत किया था। शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बनकर कपल की खुशी का कोई ठिकाना नही रहा। दोनों अपनी फूल सी बच्ची पर ढेर सारा प्यार लुटाते नजर आते...
मुंबई. टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने अक्टूबर, 2024 में अपने पहले बच्चे यानी बेटी का स्वागत किया था। शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बनकर कपल की खुशी का कोई ठिकाना नही रहा। दोनों अपनी फूल सी बच्ची पर ढेर सारा प्यार लुटाते नजर आते हैं। वहीं, अपने नए साल की शुरुआत भी प्रिंस ने बेटी इकलीन के साथ की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। फैंस बाप-बेटी की इन प्यारी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
प्रिंस नरूला ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ 9 तस्वीरें शेयर की हैं। जिससें वह उसे गोद में उठाए तो कभी चूमते नजर आ रहे हैं।
वहीं, कई तस्वीरों में एक्टर अपनी लाडली को गले लगाते और उसे निहारते भी दिख रहे हैं।
इस दौरान एक्टर की लाडली इकलीन मिनी माउस बनी बेहद ही प्यारी लग रही है।
इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मेरा क्रिसमस, मेरा नया साल, मेरी दुनिया केवल तुम हो, मेरी छोटी राजकुमारी।' इसके साथ उन्होंने हैशटैग इक्लींन (Ikleen) भी लिखा।
बता दें, प्रिंस नरूला ने साल 2018 में युविका चौधरी के साथ शादी रचाई थी और पिछले साल अक्टूबर में कपल ने अपनी बेटी का स्वागत किया। लेकिन बेटी के जन्म के बाद से दोनों के रिश्ते में खटपट की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। दोनों घुमा-फिराकर एक-दूसरे पर तंज भी कसते नजर आते हैं।