'कुछ तो गड़बड़ है...', CID के ACP प्रद्युमन ने शेयर किया ऐसा पोस्ट कि लोगों में मची हलचल

Edited By Mehak, Updated: 18 Apr, 2025 12:42 PM

cid s acp pradyuman shared such a post that created a stir among the people

टीवी का आइकॉनिक शो 'CID' एक बार फिर सुर्खियों में है। कई सालों तक लोगों के दिलों पर राज करने वाले इस क्राइम बेस्ड शो को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसकी वजह हैं शो के सबसे फेमस किरदार ACP प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम, जिन्होंने हाल ही में...

बाॅलीवुड तड़का : टीवी का आइकॉनिक शो 'CID' एक बार फिर सुर्खियों में है। कई सालों तक लोगों के दिलों पर राज करने वाले इस क्राइम बेस्ड शो को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसकी वजह हैं शो के सबसे फेमस किरदार ACP प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम, जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसे देखकर फैंस एक्साइटेड भी हैं और कंफ्यूज भी।

शिवाजी साटम का पोस्ट हुआ वायरल

शिवाजी साटम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कुछ तो गड़बड़ है...', इसके साथ उन्होंने एक चमकते हुए सितारे का इमोजी भी लगाया। ये वही डायलॉग है जो सीआईडी शो की पहचान बन चुका है। जैसे ही ये पोस्ट सामने आया, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी।

फैंस ने किया वेलकम, जताई वापसी की उम्मीद

फैंस इस पोस्ट को देखकर काफी एक्साइटेड नजर आए। किसी ने लिखा, 'Yes Sir, Welcome Back', तो किसी ने कमेंट किया, 'ACP Sir is coming back', एक यूजर ने लिखा, 'बहुत एक्साइटेड हूं सर, फाइनली कमबैक।', एक और फैन ने लिखा, 'मतलब समझ गए सर, आपकी वापसी तय है।' इन कमेंट्स से साफ है कि दर्शक एसीपी प्रद्युमन को फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

क्या 'CID' में दोबारा होगी एसीपी की एंट्री?

हालांकि, शिवाजी साटम के पोस्ट से यह साफ नहीं हो पाया है कि वह सीआईडी में दोबारा वापसी कर रहे हैं या नहीं। लेकिन उनका यह डायलॉग और इमोजी फैंस को यह संकेत दे रहा है कि शायद शो की वापसी या उनकी रि-एंट्री होने वाली है। कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि मेकर्स शो को फिर से शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं और शिवाजी साटम की इसमें वापसी हो सकती है।

फैसला आने वाले समय पर टिका है

अब यह तो समय ही बताएगा कि शिवाजी साटम का यह पोस्ट वाकई शो की वापसी का हिंट है या फिर महज एक पुरानी याद। लेकिन इतना तय है कि दर्शक आज भी 'CID' और एसीपी प्रद्युमन को उतना ही याद करते हैं जितना शो के प्रसारण के समय किया करते थे।

 

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!