मेरा परिवार ही मुझे बर्बाद...फूट-फूट कर रोई रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा, लगाए कई आरोप

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Apr, 2025 03:29 PM

rupali ganguly s stepdaughter esha breaks down

'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। नवंबर 2024 में ईशा ने रुपाली गांगुली पर उनका परिवार तोड़ने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं ईशा ने रुपाली पर हैरेसमेंट के भी आरोप लगाए थे। इन सबके...

मुंबई:'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। नवंबर 2024 में ईशा ने रुपाली गांगुली पर उनका परिवार तोड़ने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं ईशा ने रुपाली पर हैरेसमेंट के भी आरोप लगाए थे। इन सबके बाद एक्ट्रेस ने सौतेली बेटी पर 50 करोड़ का मानहानि का केस कर दिया था। अब ईशा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया है कि रुपाली के खिलाफ बोलने और उनका असली चेहरा दुनिया के सामने लाने पर क्या कुछ झेलना पड़ा है। आपबीती सुनाते हुए ईशा रो पड़ी। 

PunjabKesari

 

ईसा ने 16 अप्रैल को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह बोलते-बोलते रो पड़ीं और कहा- 'आप जिस मुश्किल और दर्दनाक स्थिति से पब्लिकली गुजरते हैं, उसका असर किसी और पर पड़ता है। कुछ दिन आप ठीक रह सकते हैं और कुछ दिन आप पूरी तरह से टूट जाते हैं। बोलने की कोशिश करते हैं तो आपसे कड़े सवाल किए जाते हैं, जांच की जाती है।'

PunjabKesari

 

ईशा वर्मा ने कैप्शन में लिखा- 'मैं एक नेपो बेबी थी, जिसे छाया में रखा गया था। मैं चुप्पी, भ्रम और दर्द के साथ बड़ी हुई, जिसे सहना मेरा काम नहीं था। जब सच्चाई सामने आई, जैसी कि उम्मीद थी, तो मुझे ही दोषी ठहराया गया। मैं डरी हुई थी। मैं असुरक्षित थी। सपोर्ट करने के बजाय मुझे शर्मिंदा किया गया लेकिन महीनों के उत्पीड़न के बाद, मैं अपनी बात पर कायम हूं।'


ईशा वर्मा ने रुपाली पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी वजह से ही उनके पैरेंट्स का तलाक हुआ, और उन्हीं के कारण वह पिता से दूर हो गईं। वहीं रुपाली गांगुली ने ईशा पर 50 करोड़ का मानहानि का केस किया था और नोटिस भेजा जिसमें कहा था कि ईशा के आरोपों के कारण उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट लेना पड़ा, और कई प्रोजेक्ट्स हाथ से निकल गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!