Edited By suman prajapati, Updated: 20 May, 2025 03:59 PM

धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं। कपल ने साल 2016 में शादी रचाई थी और इसके 6 साल बाद 2022 में अपने पहले बच्चे यानी बेटे जैन का स्वागत किया था। अब कपल का लाडला करीब 3 साल का हो गया है और उन्होंने जैन का मुंडन...
बॉलीवुड डेस्क. धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं। कपल ने साल 2016 में शादी रचाई थी और इसके 6 साल बाद 2022 में अपने पहले बच्चे यानी बेटे जैन का स्वागत किया था। अब कपल का लाडला करीब 3 साल का हो गया है और उन्होंने जैन का मुंडन संस्कार अब करवाया। यह रस्म पूरी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनके घर पर संपन्न हुई, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें विन्नी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
धीरज और विन्नी ने बेटे के पहले बाल उतारने की इस रस्म को बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने घर पर ही इस समारोह का आयोजन किया, जिसमें नजदीकी परिवार के सदस्य और खास लोग मौजूद थे।

मुंडन से पहले, कपल ने घर पर पूजा और हवन करवाया और बेटे जैन के उज्जवल भविष्य की कामना की। पूजन के बाद पूरे विधि-विधान से जैन का मुंडन किया गया। धीरज और विन्नी ने इस मौके को पूरी तरह से एंजॉय किया और हर पल को संजोने की कोशिश की।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मुंडन के बाद धीरज अपने बेटे को प्यार से गोद में लिए नजर आ रहे हैं। वहीं, विन्नी भी बेटे को दुलारती हुईं नजर आ रहे हैं।

मुंडन के दौरान जैन थोड़े असहज हो गए थे और कुछ देर के लिए रोने लगे थे, लेकिन धीरज और विन्नी ने उन्हें प्यार और दुलार से चुप कराया।
एक फोटो में धीरज अपने बेटे को मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं, जबकि विन्नी उस पल को बेहद खुशी से देख रही हैं। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि मुंडन से पहले जैन के बाल काफी लंबे थे और मुंडन के बाद उनका नया लुक नन्हे राजकुमार जैसा लग रहा है।

विन्नी ने बेटे को गोद में लेकर कैमरे के लिए पोज दिए। कपल के बेटे की यह मुंडन सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस इन पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते नजर आ रहे हैं।