धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा ने पूरे विधि विधान से किया बेटे का मुंडन संस्कार, लंबे बालों के बाद बेहद क्यूट दिखे टकलू जैन

Edited By suman prajapati, Updated: 20 May, 2025 03:59 PM

dheeraj dhoopar and vinny arora performed their son mundan sanskar

धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं। कपल ने साल 2016 में शादी रचाई थी और इसके 6 साल बाद 2022 में अपने पहले बच्चे यानी बेटे जैन का स्वागत किया था। अब कपल का लाडला करीब 3 साल का हो गया है और उन्होंने जैन का मुंडन...

बॉलीवुड डेस्क. धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं। कपल ने साल 2016 में शादी रचाई थी और इसके 6 साल बाद 2022 में अपने पहले बच्चे यानी बेटे जैन का स्वागत किया था। अब कपल का लाडला करीब 3 साल का हो गया है और उन्होंने जैन का मुंडन संस्कार अब करवाया। यह रस्म पूरी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनके घर पर संपन्न हुई, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें विन्नी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

SaveClip

धीरज और विन्नी ने बेटे के पहले बाल उतारने की इस रस्म को बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने घर पर ही इस समारोह का आयोजन किया, जिसमें नजदीकी परिवार के सदस्य और खास लोग मौजूद थे।

SaveClip

मुंडन से पहले, कपल ने घर पर पूजा और हवन करवाया और बेटे जैन के उज्जवल भविष्य की कामना की। पूजन के बाद पूरे विधि-विधान से जैन का मुंडन किया गया। धीरज और विन्नी ने इस मौके को पूरी तरह से एंजॉय किया और हर पल को संजोने की कोशिश की।

SaveClip

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मुंडन के बाद धीरज अपने बेटे को प्यार से गोद में लिए नजर आ रहे हैं। वहीं, विन्नी भी बेटे को दुलारती हुईं नजर आ रहे हैं।

SaveClip

 मुंडन के दौरान जैन थोड़े असहज हो गए थे और कुछ देर के लिए रोने लगे थे, लेकिन धीरज और विन्नी ने उन्हें प्यार और दुलार से चुप कराया।  

 

एक फोटो में धीरज अपने बेटे को मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं, जबकि विन्नी उस पल को बेहद खुशी से देख रही हैं। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि मुंडन से पहले जैन के बाल काफी लंबे थे और मुंडन के बाद उनका नया लुक नन्हे राजकुमार जैसा लग रहा है।

SaveClip

 

विन्नी ने बेटे को गोद में लेकर कैमरे के लिए पोज दिए। कपल के बेटे की यह मुंडन सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस इन पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते नजर आ रहे हैं।


 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!