Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Jul, 2025 02:48 PM

पॉपुलर रियलिटी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। बीते कुछ समय से शो से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी ने भले ही दर्शकों का प्यार कम किया हो लेकिन वह शो के पुराने एपिसोड को अभी भी प्यार देते हैं जिनमें फैंस को उनकी प्यारी...
मुंबई: पॉपुलर रियलिटी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। बीते कुछ समय से शो से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी ने भले ही दर्शकों का प्यार कम किया हो लेकिन वह शो के पुराने एपिसोड को अभी भी प्यार देते हैं जिनमें फैंस को उनकी प्यारी दयाबेन देखने को मिलती है।
भले ही 'गरबा क्वीन' 'दया भाभी' शो में नजर नहीं आती है लेकिन वह हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस बार कोई शो के प्रोजेक्ट के लिए नहीं बल्कि उनके बदले हुए लुक को लेकर हो रहा है।
सोशल मीडिया पर दिशा वकानी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में दिशा का लुक पहले से काफी बदल गया है।दो बच्चों की मां बनने के बाद दिशा अब पूरी तरह फैमिली वुमन बन चुकी हैं।

तस्वीर में दिशा वकानी एकदम सिंपल साड़ी में नजर आ रही हैं। चेहरे पर मिनिमल मेकअप और मदरहुड बनने की झलक उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थीं। उन्होंने गुजराती बांधनी साड़ी पहनी हैं और साथ ही चेहरे पर दया बेन वाली प्यारी मुस्कान के साथ स्माइल भी कीं।

बता दें कि दिशा वकानी ने साल 2015 में चार्टेड अकाउंटेड मयूर पंड्या के साथ शादी की थीं।अपने फर्स्ट प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया। 2017 में उन्होंने अपनी पहली बेटी को जन्म दिया। 2022 में प्यारे से बेटे की मां बनीं।