Edited By suman prajapati, Updated: 22 May, 2025 03:47 PM

एक ओर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जहां ट्यूमर के दर्द से गुजर रही हैं।वहीं, दूसरी ओर उनके घर में खुशियों ने दस्तक दी है। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। एक्ट्रेस की ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम मां बन गई हैं। सबा ने एक...
मुंबई. एक ओर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जहां ट्यूमर के दर्द से गुजर रही हैं।वहीं, दूसरी ओर उनके घर में खुशियों ने दस्तक दी है। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। एक्ट्रेस की ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम मां बन गई हैं। सबा ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद पति सनी के साथ सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग के जरिए दी है।
सबा के लेटेस्ट ब्लॉग में उनके पति सनी ने पापा बनने की गुड न्यूज दी। वीडियो में सनी सबा के हॉस्पिटल एडमिट होने और बेबी के होने की बाद की खुशखबरी घरवालों के देते दिखाई दे रहे हैं। सनी अपनी अम्मी को बताते हैं ‘बेटा हुआ है’। सबा की सास ये सुनकर खुशी से फूली नहीं समाती और उन्हे बधाई देते हुए गले लगा लेती है। वहीं, शोएब इब्राहिम की मां भी सनी को गले लगाकर बधाई देती हैं।
व्लॉग में देखा जा सकता है कि सनी और सबा दोनों हॉस्पिटल में हैं और उनके साथ में उनका बेटा भी है, लेकिन उसको इमोजी से छुपाया गया है।

इससे पहले सबा इब्राहिम और उनके पति ने अपने व्लॉग में भाभी दीपिका के लिवर ट्यूमर की बात पर अपना दुख जाहिर किया था। सबा ने कहा था कि अगले हफ्ते उनकी डिलीवरी होने वाली है और वो अपनी भाभी दीपिका को लेकर काफी परेशान हैं और इस दौरान वो काफी इमोशनल भी हो गई थीं।