दादा बने कॉमेडियन सुदेश लहरी, पोते को गोद में लेकर बनाई दिल छू लेने वाली रील

Edited By Mehak, Updated: 14 Apr, 2025 05:25 PM

comedian sudesh lahiri made a heart touching reel with his grandson in his lap

फेमस कॉमेडियन सुदेश लहरी इन दिनों 'Laughter Chefs Season 2' में नजर आ रहे हैं और दर्शकों को जमकर हंसा रहे हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ में भी बड़ी खुशी आई है। सुदेश लहरी 28 मार्च 2025 को दादा बने हैं। उनके बेटे मणि लहरी के घर बेटे...

बाॅलीवुड तड़का : फेमस कॉमेडियन सुदेश लहरी इन दिनों 'Laughter Chefs Season 2' में नजर आ रहे हैं और दर्शकों को जमकर हंसा रहे हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ में भी बड़ी खुशी आई है। सुदेश लहरी 28 मार्च 2025 को दादा बने हैं। उनके बेटे मणि लहरी के घर बेटे का जन्म हुआ है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी थी।

सोशल मीडिया पर पोते के साथ वीडियो शेयर

हाल ही में सुदेश लहरी ने अपने पोते ‘इवान लहरी’ के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सुदेश अपने नन्हे पोते को गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं। इवान अंगड़ाइयां ले रहा है और उबासी ले रहा है, और वहीं सुदेश की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है। वीडियो में बैकग्राउंड में मशहूर गाना ‘तुझे सूरज कहूं या चंदा’ चल रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुदेश ने कैप्शन में लिखा, 'मेरा नाम रोशन करेगा इवान लहरी।' इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ढेर सारा प्यार मिल रहा है। फैंस और साथी कलाकार इवान को आशीर्वाद दे रहे हैं और सुदेश को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं।

इवान नाम का अर्थ

सुदेश लहरी के पोते का नाम इवान रखा गया है, जिसका मतलब होता है – 'ईश्वर का तोहफा।' कुछ लोगों के अनुसार यह नाम भगवान गणेश से भी जुड़ा हुआ माना जाता है। अपने पोते के नामकरण को लेकर भी सुदेश काफी उत्साहित नजर आए।

View this post on Instagram

A post shared by Sudesh Lehri (@realsudeshlehri)

कृष्णा अभिषेक ने दी मजेदार बधाई

सुदेश लहरी को उनके करीबी दोस्त और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भी खास अंदाज में बधाई दी थी। कृष्णा ने मज़ाकिया अंदाज में कहा, 'अब तो मान लो कि उम्र हो गई है।' जिस पर फैंस ने भी जमकर रिएक्ट किया।

सुदेश लहरी का करियर और फैमिली लाइफ

सुदेश लहरी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से की थी, जहां वे फाइनलिस्ट रहे थे। इसके बाद उन्होंने 'कॉमेडी सर्कस', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' जैसे पॉपुलर शोज़ में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों को खूब हंसाया। पर्सनल लाइफ में भी सुदेश ने एक खूबसूरत जिंदगी बनाई है। उन्होंने मुंबई में अपने शानदार फ्लैट का होम टूर भी फैंस को दिखाया था जिसमें उन्होंने अपना रिकॉर्डिंग स्टूडियो, होम थिएटर और बच्चों का कमरा दिखाया था।

फैंस ने लुटाया प्यार

इवान के जन्म के समय सुदेश लहरी ने अस्पताल से एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने पोते के नन्हें हाथ दिखाए थे। उस समय भी उन्हें टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों से बधाई और शुभकामनाएं मिली थीं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!