लग्जरी कार की मालकिन बनीं 22 साल की रीम शेख ,नई गाड़ी के सामने इतराती दिखीं 'लाफ्टर शेफ्स 2' कंटेस्टेंट

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 May, 2025 11:55 AM

22 year old reem shaikh buys bmw worth nearly 60 lakh

'तुझसे है राब्ता' और 'फना: इश्क में मरजावां' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस रीम शेख ने हाल ही में खुद को एक तोहफा दिया। रीम शेख हाल ही में नई लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू एक्स 1 खरीदी है। ये एक लग्जरी एसयूवी है, जिसकी भारत में शुरुआती कीमत 60 लाख...

 मुंबई: 'तुझसे है राब्ता' और 'फना: इश्क में मरजावां' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस रीम शेख ने हाल ही में खुद को एक तोहफा दिया। रीम शेख हाल ही में नई लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू एक्स 1 खरीदी है। ये एक लग्जरी एसयूवी है, जिसकी भारत में शुरुआती कीमत 50 लाख से ज्यादा है। 

PunjabKesari

 

Reem Shaikh 'तुझ से है राब्ता' की को-एक्ट्रेस सेहबान अजीम के साथ मुंबई में इस लग्जरी कार को खरीदने पहुंची थी । भले ही ये शो साल 2021 में खत्म हो गया हो लेकिन इनका रिश्ता अभी भी कायम है।

PunjabKesari

रीम की दोस्त जन्नत जुबैर ने BMW के साथ पोज दे रही एक्ट्रेस की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'बचपन की हंसी से लेकर बड़े होने के लक्ष्य तक, My Girl ने खुद को BMW गिफ्ट की है। गर्व करना कम है! और भी जीत, और भी गाड़ियां, और भी सपने सच होने की कामना करता हूं। मैं तुमसे प्यार करती हूं।'

22 की रीम टीवी इंडस्ट्री का नामी चेहरा है। उन्होंने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्हें 'तुझसे है राब्ता' में कल्याणी के रूप में स्टारडम मिला। उन्होंने 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' और 'फना: इश्क में मरजावां' जैसे शो में भी काम किया है। उन्हें म्यूजिक वीडियो और डिजिटल कंटेंट में देखा गया है। इन दिनों रीम 'लाफ्टर शेफ्स 2' में नजर आ रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!