25 साल बाद लौट रहा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', क्या अनुपमा की TRP पर पड़ेगा असर

Edited By Rahul Rana, Updated: 09 Jul, 2025 04:44 PM

kyunki saas bhi kabhi bahu thi  is returning after will it affect anupama s trp

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', के नए सीजन के आने से टीवी जगत में हलचल बनी हुई है। 25 साल बाद लौट रहा ये शो जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस वजह से स्टार प्लस के कई शो पर असर पड़ सकता है। अभी फिलहाल स्टार प्लस पर  'अनुपमा' टेलीविजन...

बॉलीवुड डेस्क: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', के नए सीजन के आने से टीवी जगत में हलचल बनी हुई है। 25 साल बाद लौट रहा ये शो जिसे लेकर  दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस वजह से स्टार प्लस के कई शो पर असर पड़ सकता है। अभी फिलहाल स्टार प्लस पर  'अनुपमा' टेलीविजन का पॉपुलर शो है। यह शो TRP के मामले में टॉप पर बना हुआ है लेकिन 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', के नए सीजन के वापिस आने से अनुपमा को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

क्या 'अनुपमा' पर पड़ेगा असर 
अनुपमा टीवी जगत का सबसे मशहूर शो में से एक है। इस सीरियल में अनुपमा का किरदार रुपाली गांगुली निभा रही है। ये शो पारिवारिक मूल्यों को आधारित है। ये शो 2020 में शुरू हो गया था और अब इस को 4 साल हो गये हैं। इस शो को शुरूआत से लोगों ने काफी पसंद किया था। अब ऐसा माना जा रहा है कि अनुपमा की TRP पर असर पड़ सकता है क्योंकि एकता कपूर का आईकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी वापिस करने जा रहा है। इस शो ने 2000 में आकर पारावारिक धारावाहिकों की परिभाषा ही बदल दी थी। इस शो ने उस दौर में अपनी पारावारिक कहानी से हर घर में जगह बना ली थी। ये शो अपनी नई कहानी के साथ तैयार है इसका प्रोमो भी लॉन्च हो गया है। दोनों ही शोज पारिवारिक मूल्यों पर आधारित है,जिससे दर्शकों का ध्यान बंट सकता है। ऐसा भी हो सकता है क्योंकि सास भी कभी बहू थी सिर्फ पुराने दर्शकों को ही पसंद आए और नई पीढ़ी इससे कोई कनेक्शन ना बना पाए। ये देखना दिलचस्प होगा शो के आने से क्या होता है। 

शो की सफलता किन चीजें पर आधारित होती हैं
शो की सफलता उसकी कहानी और दर्शकों तक किस अंदाज में पहुंचाया जाएगा इस पर निर्भर करता है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी',
एक पुराने दौर का शो है जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। इसलिए लोगों को इसकी दूसरे सीजन के आने की खबर सुनकर दर्शक बहुत उम्मीदें लगा कर बैठे हैं। देखना अब ये है कि ये शो लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरता है कि नहीं और अनुपमा अपने शो के चार्म कैसे बरकरार रखेगी।

  
  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!