Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Aug, 2025 01:34 PM

राजन शाही का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लंबे समय से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस समय शो अपनी दमदार कहानी की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। सिर्फ यही नहीं कलाकार अपनी बेहतरीन एक्टिंग और मेकर्स गजब स्टोरी लाइन की वजह से टीआरपी में गदर मचा...
मुंबई: राजन शाही का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लंबे समय से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस समय शो अपनी दमदार कहानी की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। सिर्फ यही नहीं कलाकार अपनी बेहतरीन एक्टिंग और मेकर्स गजब स्टोरी लाइन की वजह से टीआरपी में गदर मचा रहा है। मालूम है कि कहानी में 7 साल का लिप आया था जिसके चलते कई कलाकार शो से गायब चल रहे हैं। अब 6 साल बाद एक और हसीना ने शो को अलविदा कह दिया है। ये हसीना और कोई नहीं बल्कि नियति जोशी है।
उन्होंने इंस्टा पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा 'कहते हैं ज़िंदगी में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता। 6 शानदार सालों के बाद, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपने किरदार स्वर्णा को भावुक विदाई देने का समय आ गया है, लेकिन अनगिनत यादें, खूबसूरत दोस्तियाँ और इससे मुझे जो सम्मान और तारीफ़ें मिली, वो ज़िंदगी भर याद रहेगी। DKP हमेशा मेरा दूसरा घर रहेगा। किसी ऐसी चीज़ को अलविदा कहना आसान नहीं है जो मेरे दिल के इतने करीब थी। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' मुझे तुम्हारी याद आएगी।

राजन सर, डीकेपी की पूरी टीम, स्टार प्लस नेटवर्क, शो की सुपर क्रू, मेरे महान निर्देशकों, डीओपी और मेरे खूबसूरत कोस्टार्स को बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं इस अद्भुत समय के लिए आप सभी का हमेशा आभारी रहूंगा।'
नियति जोशी का किरदार स्वर्णा 7 साल लीप से पहले जापान चली गई थी गोएनका परिवार के साथ। ऐसे में वो अब कहानी से काफी समय तक गायब चल रही थीं। अब नियति ने खुलासा कर दिया है कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है।