अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी का धमाकेदार लौटाव, नई टैगलाइन के साथ हुआ आगाज

Edited By Rahul Rana, Updated: 11 Jul, 2025 12:14 PM

kbc returns with a bang with amitabh bachchan starts with a new tagline

टीवी के सबसे लोकप्रिय और लंबे समय तक चलने वाले रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC)अपने 17वें सीजन के साथ जल्द ही वापस आने जा रहा है। इस बार शो की टैगलाइन है - "जहां अकल है, वहां अकड़ है", जिसे शो के नए प्रोमो में बड़े ही आकर्षक तरीके से पेश किया...

बॉलीवुड डेस्क: टीवी के सबसे लोकप्रिय और लंबे समय तक चलने वाले रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC)अपने 17वें सीजन के साथ जल्द ही वापस आने जा रहा है। इस बार शो की टैगलाइन है - "जहां अकल है, वहां अकड़ है", जिसे शो के नए प्रोमो में बड़े ही आकर्षक तरीके से पेश किया गया है। अमिताभ बच्चन, जो इस शो के लंबे समय से होस्ट हैं, ने इस नए सीजन की शुरुआत की और दर्शकों को इसकी खासियत से अवगत कराया।

शो का नया सीजन 11 अगस्त से प्रसारित होगा
अमिताभ बच्चन ने अपने विशेष अंदाज में घोषणा की कि KBC का नया सीजन 11 अगस्त 2025 से ऑन-एयर होगा। यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा। पिछले कुछ समय में अफवाहें थीं कि अमिताभ बच्चन शो छोड़ देंगे और उनकी जगह सलमान खान होस्ट करेंगे, लेकिन ये खबरें पूरी तरह से निराधार साबित हुईं। सोनी टीवी ने साफ किया कि सलमान खान अमिताभ बच्चन की जगह नहीं लेंगे और बिग बी ही शो के होस्ट बने रहेंगे।

25 सालों की सफलता की कहानी
KBC की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और तब से लेकर अब तक यह शो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना हुआ है। अमिताभ बच्चन के लिए यह शो केवल एक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं, बल्कि उनकी करियर की एक बड़ी सफलता भी साबित हुआ। शुरूआती दिनों में बिग बी आर्थिक और व्यावसायिक कठिनाइयों से गुजर रहे थे और KBC ने उन्हें दोबारा अपनी पहचान बनाने का मौका दिया। शाहरुख खान ने भी एक बार KBC होस्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन अमिताभ बच्चन की जगह कोई नहीं ले पाया। इस शो ने टीवी रियलिटी शो के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है और अब 25 साल पूरे होने के बाद भी इसका आकर्षण कम नहीं हुआ है।

नए सीजन की थीम और दर्शकों की उम्मीदें
इस बार के सीजन की थीम "जहां अकल है, वहां अकड़ है" को लेकर काफी उत्साह है। शो के प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को इस नए अंदाज से रू-ब-रू करवाया है, जो उन्हें उत्साहित कर रहा है। इस नए सीजन में भी ज्ञान, मनोरंजन और उत्साह का संगम देखने को मिलेगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!