Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Jul, 2025 03:40 PM

टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा हाल ही में मां बनी। पति हसन सरताज के साथ शादी के 4 साल बाद उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। 37 साल की एक्ट्रेस ने 9 जून 2025 को बेटे को जन्म दिया जिसका नाम हमजा सरताज रखा। मां बनने के...
मुंबई: टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा हाल ही में मां बनी। पति हसन सरताज के साथ शादी के 4 साल बाद उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। 37 साल की एक्ट्रेस ने 9 जून 2025 को बेटे को जन्म दिया जिसका नाम हमजा सरताज रखा। मां बनने के बाद शिरनी बेहद ही खुश हैं।
वह आए दिन लाडले के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब एक बार फिर शिरीन ने फैमिली तस्वीरें शेयर की हैं। शेयर की तस्वीर में एक्ट्रेस लाडले को गोद में लिए प्यार लुटा रही हैं।

हमजा के चेहरे से शिरीन के लिए एक पल भी नजर हटाना मुश्किल है। इन तस्वीरों के साथ शिरीन ने लिखा-हमारा छोटा सा परिवार ✨। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

शिरीन ने साल 2021 में हसन सरताज से शादी की थी। शादी के 4 साल बाद उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिरीन को पिछली बार 'ये है चाहतें' में नित्या बाजवा के किरदार में देखा गया था। वह'बहुत प्यार करते हैं', 'ढाई किलो प्रेम', 'ये है आशिकी', 'गुटुर गू', 'अनहोनियों का अंधेरा' जैसे शोज का भी हिस्सा रही हैं।