Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Aug, 2025 02:04 PM

कैंसर से जंग जीतने के बाद एक्ट्रेस हिना खान ने एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर ली है। वह पति राॅकी जायसवाल संग रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में रेट्रो थीम रखा गया था। इस दौरान हिना ने ओम शांति ओम से दीपिका...
मुंबई: कैंसर से जंग जीतने के बाद एक्ट्रेस हिना खान ने एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर ली है। वह पति राॅकी जायसवाल संग रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में रेट्रो थीम रखा गया था। इस दौरान हिना ने ओम शांति ओम से दीपिका पादुकोण का शांति प्रिया वाला लुक रीक्रिएट किया।
दीपिका के आइकॉनिक स्टेप को हिना कितनी खूबसूरती के संग रीक्रिएट करती दिख रही हैं।हिना खान के पति रॉकी को आप शाहरुख खान के किरदार के लुक में देख सकते हैं।हिना के लुक की बात करें तो उन्होंने हल्के गुलाबी रंग का आउटफिट पहना है और उसके साथ सिल्वर ज्वेलरी पहनी है जो उनके आउटफिट के साथ बखूबी मेल खा रही है।

एक्ट्रेस ने अपने लुक में चार चांद लगाते हुए बालों में गुलाबी गुलाब भी सजाए हैं। वहीं रॉकी रेड चेकर्ड सूट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं। दोनों ने अपने 'ओम शांति ओम' अवतार को बेहद ही खूबसूरती से निभाया है।

सामने आई तस्वीरों में रॉकी अपनी पत्नी हिना खान के लिए प्यार जताते दिख रहे हैं। वह कभी हिना की हथेली चूमते तो कभी एक्ट्रेस को प्यार से निहारते दिखे। कपल का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

हिना खान और रॉकी जायसवाल की लव स्टोरी की शुरुआत टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी. पहले इनकी दोस्ती हुई और फिर प्यार रॉकी हर मुश्किल घड़ी में हिना के साथ खड़े रहे हैं, खासकर कैंसर की जंग में वह डाल बनकर खड़े दिखे।