Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Jul, 2025 10:53 AM

'पंजाब की कैटरीना' यानि शहनाज गिल इन दिनों कोलकाता में अपनी अपकमिंग फिल्म 'Singh Vs Kaur 2' की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं शूटिंग से वक्त निकालकर शहनाज मां काली की शरण में पहुंची। इस दौरान की तस्वीरें शहनाज ने इंस्टा पर शेयर की हैं। शेयर की तस्वीर में...
मुंबई: 'पंजाब की कैटरीना' यानि शहनाज गिल इन दिनों कोलकाता में अपनी अपकमिंग फिल्म 'Singh Vs Kaur 2' की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं शूटिंग से वक्त निकालकर शहनाज मां काली की शरण में पहुंची।
इस दौरान की तस्वीरें शहनाज ने इंस्टा पर शेयर की हैं। शेयर की तस्वीर में शहनाज व्हाइट काॅर्ड सेट में नजर आ रही हैं। शहनाज ने ब्लैक दुपट्टे और रेड कलर की माता की चुन्नरी से सिर को ढका है। माथे पर टीका और हाथ जोड़े शहनाज पोज दे रही हैं।

तस्वीरों के साथ शहनाज ने लिखा-जय माँ काली 🙏कोलकातावाली ❤️। फैंस शहनाज की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

बता दें कि 'Singh Vs Kaur 2 साल 2013 में रिलीज हुई सुपरहिट पंजाबी फिल्म ‘सिंह वर्सेज कौर’ का सीक्वल है। पहली फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के अपोजिट सुरवीन चावला नजर आई थीं, लेकिन अब इसके सीक्वल में शहनाज गिल लीड एक्ट्रेस होंगी।
इसके अलावा शहनाज के पास दो और फिल्में हैं एक पंजाबी और दूसरी हिंदी। हिंदी फिल्म का नाम 'फर्स्ट क्लास' है जिसमें वो वरुण शर्मा के साथ नजर आएंगी जिसकी डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है। वहीं पंजाबी मूवी की बात करें तो इसका नाम 'इक कुड़ी' जो 19 सितंबर को रिलीज हो रही हैं।