रिलायंस एंटरटेनमेंट ने रिलीज किया 'मिशन ग्रे हाउस’ का टीजर, इस दिन होगी रिलीज

Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 24 Dec, 2024 02:16 PM

reliance entertainment released the teaser of mission gray house

बॉलीवुड में सस्पेंस और थ्रिलर जॉनर की फ़िल्में हमेशा दर्शकों की पहली पसंद रही हैं  रिलायंस एंटरटेनमेंट आने वाले नए साल की पहली म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म 'मिशन ग्रे हाउस’ का टीजर रिलीज किया हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में सस्पेंस और थ्रिलर जॉनर की फ़िल्में हमेशा दर्शकों की पहली पसंद रही हैं  रिलायंस एंटरटेनमेंट आने वाले नए साल की पहली म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म 'मिशन ग्रे हाउस’ का टीजर रिलीज किया हैं । युवा अभिनेता अबीर खान फिल्म “मिशन ग्रे हाउस” से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। सस्पेंस  के साथ दर्शकों को एक क्लासिक थ्रिलर फ़िल्म देखने को मिलेगी। 
 
1 मिनट  के टीज़र की शुरुआत में अंधेरी रात में एक  सूनसान जगह पर  बंगला है  अंदर एक सफेद टीशर्ट पहना हुआ एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति दिखाई देता है जिसकी आँखों और चेहरे पर खौफ दिखाई दे रहा है । अचानक से घर के दरवाजे पर एक मिस्ट्री मैन दिखाई देता है जो सिर से पैर तक पूरा ढका हुआ है और उसके हाथ में एक मैग्नीफ़ाइंग लेंस दिखता है। बैकग्राउंड में डरावना म्यूजिक सुनाई दे रहा है।  इसके बाद वह मिस्ट्री मैन उस व्यक्ति का कत्ल कर देता है।

अगले सीन में मोटरसाइकिल पर पुलिस की यूनिफॉर्म में हिरोइक एंट्री होती है कबीर राठोर यानी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डैब्यू करने वाले अबीर खान की जो कार में बैठे हुए एक अपराधी और उसके साथियों की बुरी तरह फ़ाईट करते हुए दिखाई देते हैं। अगले सीन में वरिष्ठ अभिनेता  रजा मुराद का स्वीमिंग पूल के किनारे कत्ल होता हुआ दिखाया गया है और कातिल कोई और नहीं फिर से वही मिस्ट्री मैन है।

इसके बाद के सीन में मिस्ट्री मैन अपने हाथ में खून से सनी हुई चाकू लिए हुए दिखता है और दिखाई देते हैं फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए अभिनेता किरण कुमार और राजेश शर्मा जिनके माथे पर चिंता की लकीरें हैं। इसके बाद वही मिस्ट्री मैं एक के बाद एक कई कत्ल कर देता है और टीज़र के अंत में अबीर खान का उस मिस्ट्री मैन के साथ जबरदस्त एक्शन के साथ क्लैश दिखाया गया है। मिस्ट्री मैन कौन है इसका खुलासा तो 17 जनवरी को फिल्म की रिलीज के साथ ही हो पाएगा। 


टीज़र देख कर पता चलता है कि फिल्म में सस्पेंस और थ्रिल और रोमांच का मिक्चर तैयार किया गया है  नौशाद सिद्दीकी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण रफत फिल्म एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म में संगीत एच. रॉय ने दिया है जबकि कहानी ज़ेबा के. द्वारा लिखी गई है।

निर्देशक नौशाद सिद्दीकी  ने कहा कि "फ़िल्म की कहानी युनीक है, हम दर्शकों तक इस फ़िल्म के ज़रिए एक यंग टैलेंट अबीर ख़ान को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं फिल्म में चौंकाने वाले सस्पेन्स सीन्स, जबरदस्त थ्रिल, जोरदार एक्शन और भरपूर ड्रामा है। अबीर के साथ ही हमने बॉलीवुड के स्थापित कलाकारों को एकसाथ लाने का प्रयास किया है और इस रोमांचक कहानी को पर्दे पर बहुत ही दिलचस्प तरीके से फिल्माया हैं । मैं कह सकता हूँ की बॉलीवुड को अबीर खान के रूप में एक फ्रेश टैलेंट मिलने जा रहा है और एक दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार है।"
  
रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रस्तुत और रफत फिल्मस  एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित फ़िल्म मिशन ग्रे हाउस में अबीर ख़ान के साथ ही पूजा शर्मा भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं साथ ही राजेश शर्मा, रजा मुराद , निखत ख़ान और किरण कुमार जैसे फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए और स्थापित कलाकारों से सजी है जिन्होंने अपने अनुभव और अद्भुत अभिनय क्षमता से फिल्म को रोचक बना दिया है। एक्शन व थ्रिलर के साथ ही यह एक म्यूजिकल फ़िल्म हैं जिसमें सुखविंदर और शान जैसे बड़े सिंगर के गाने भी हैं   

फिल्म की शूटिंग लोनावाला और पुणे के खूबसूरत लोकेशन पर हुई है। रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!