Edited By suman prajapati, Updated: 24 Dec, 2024 04:05 PM
1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल 'बॉर्डर 2' अब बनने जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, और यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
मुंबई. 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल 'बॉर्डर 2' अब बनने जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, और यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
टी-सीरीज ने ‘इंस्टाग्राम' पर पोस्ट किया, ‘‘बॉर्डर 2 के की शूटिंग हो रही है... अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें: ‘बॉर्डर 2', 23 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी।''
निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म ‘देशभक्ति तथा साहस' की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
बॉर्डर 2 में एक्टर सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में होंगे। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं।
वहीं बात करें ‘बार्डर' की तो यह फिल्म जून 1997 को रिलीज हुई थी और इसमें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को दर्शाया गया था। बॉक्स आफिस पर यह फिल्म काफी हिट रही थी। इसमें सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी और पुनीत इस्सर अहम भूमिका में थे। इसके अलावा फिल्म में सहायक कलाकारों में कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी की भी अहम भूमिका थी।