Edited By Rahul Rana, Updated: 10 Dec, 2024 12:31 PM
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ सिनेमाघरों में जबरदस्त सफलता हासिल करने के बाद अब नेटफ्लिक्स पर ओटीटी रिलीज होने जा रही है। फिल्म के ओटीटी राइट्स 275 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं और इसे छह से आठ हफ्ते बाद स्ट्रीम किया जाएगा।
बाॅलीवुड तड़का : अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर सिनेमाघरों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, और अब फैंस इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी सामने आई है।
नेटफ्लिक्स पर होगी फिल्म की स्ट्रीमिंग
फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर सभी के मन में सवाल था कि इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा या हॉटस्टार पर। पहले पार्ट ‘पुष्पा: द राइज’ ने अमेजन प्राइम वीडियो पर शानदार सफलता हासिल की थी, इसलिए फैंस को उम्मीद थी कि दूसरा पार्ट भी वहीं आएगा। लेकिन मेकर्स ने फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का फैसला किया है।
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक पोस्टर जारी कर पुष्टि की कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी। हालांकि, फिल्म के ओटीटी प्रीमियर की तारीख अभी तक नहीं बताई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेमाघरों में फिल्म के रिलीज होने के छह से आठ हफ्ते बाद इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
275 करोड़ में बिके ओटीटी राइट्स
‘पुष्पा 2’ के ओटीटी राइट्स की कीमत भी चर्चा में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के ओटीटी राइट्स 275 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है। यह रकम फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए काफी बड़ी है और इससे साफ है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को भी बहुत बड़ा रिस्पॉन्स मिलेगा।
बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन
फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सिनेमाघरों में भी धमाल मचाया है। फिल्म की ओपनिंग डे पर 164.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई हुई। अगले दिन यानी दूसरे दिन भी फिल्म ने लगभग 141.05 करोड़ रुपये कमाए। चार दिनों में फिल्म ने कुल 529 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म की लगातार बढ़ती लोकप्रियता को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई और बढ़ेगी।