फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची साई पल्लवी, मां अन्नपूर्णा के सामने बैठकर की पूजा-अर्चना

Edited By suman prajapati, Updated: 23 Dec, 2024 02:03 PM

sai pallavi reached kashi vishwanath temple before shooting of film ramayana

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वह जल्द ही फिल्म ‘रामायण’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में वह माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी, जबकि एक्टर रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं।...

मुंबई. साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वह जल्द ही फिल्म ‘रामायण’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में वह माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी, जबकि एक्टर रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं। इस भव्य फिल्म को नितेश तिवारी निर्देशित कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। वहीं, शूटिंग शुरू होने से पहले हाल ही में साई पल्लवी वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंची, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

सामने आई तस्वीरों में साई पल्लवी पूरी तरह भक्ति में डूबी दिख रही हैं। मंदिर में एक्ट्रेस ने मां अन्नपूर्णा के सामने बैठकर पूजा-अर्चना की और वहां के पंडितों से प्रसाद ग्रहण किया। इतना ही नहीं, वह अपने परिवार के साथ मंदिर में प्रार्थना भी करती नजर आईं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

PunjabKesariकाम की बात करें तो बताया जा रहा है कि अपकमिंग फिल्म रामायण में माता सीता की भूमिका निभाने के लिए साई पल्लवी खास तैयारी कर रही हैं और वह इस किरदार को पूरी ईमानदारी और गहराई से निभाना चाहती हैं। वहीं, इससे पहले साई को साउथ की हिट फिल्म ‘आमरण’ में देखा गया था। 


विवादित बयान को लेकर ट्रोल हुई थीं
‘आमरण’ के प्रमोशन के दौरान साई पल्लवी का एक बयान विवादों में आ गया था। एक वीडियो में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के लोगों के दृष्टिकोण पर टिप्पणी की थी। साई ने कहा था, "जिस तरह से हम पाकिस्तान के लोगों को देखते हैं, उसी तरह वहां के लोग हमारी सेना को एक आतंकवादी समूह की तरह मानते हैं। मुझे यह हिंसा समझ में नहीं आती।" उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!