नितीश कुमार रेड्डी के परिवार से मिली Anushka Sharma, सामने आई तस्वीर

Edited By Rahul Rana, Updated: 28 Dec, 2024 02:42 PM

anushka sharma met nitish kumar reddy s family picture surfaced

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में मलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय क्रिकेटर नितीश कुमार रेड्डी के परिवार के साथ एक खूबसूरत तस्वीर खिंचवाई। यह फोटो नितीश द्वारा अपने पहले टेस्ट शतक के बाद ली गई थी। तस्वीर में अनुष्का के साथ अथिया शेट्टी भी नजर आईं, जो...

बाॅलीवुड तड़का : अनुष्का शर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वह विराट कोहली और टीम इंडिया को 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सपोर्ट कर रही हैं। हाल ही में मलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) से एक फोटो सामने आई, जिसमें अनुष्का भारतीय क्रिकेटर नितीश कुमार रेड्डी के परिवार के साथ पोज करती हुई दिख रही हैं। इस तस्वीर में एक और बात जो फैंस ने नोटिस की, वो थीं अथिया शेट्टी, जो उम्मीद से हैं और फोटो में बैकग्राउंड में नजर आईं।

फोटो में क्या खास था?

यह फोटो 27 दिसंबर 2024 को नितीश कुमार रेड्डी के पिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी। इसमें अनुष्का ने सफेद टॉप, डेनिम पैंट्स और काले फ्लैट्स पहने थे। उनके बाल खुले हुए थे और हाथ में हेयर टाई थी, साथ ही वह खुशी से मुस्करा रही थीं। नितीश के पिता ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'A lovely moment', और एक हार्ट-आई इमोजी भी जोड़ा।

इस फोटो में मलबर्न में अपने पति केएल राहुल के साथ आईं अथिया शेट्टी भी नजर आ रही थीं। उन्होंने सफेद कपड़े पहने थे और फोन पर बात कर रही थीं। अथिया और केएल राहुल ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इस खुशखबरी ने उनके फैंस को काफी सरप्राइज किया था।

PunjabKesari

अनुष्का और विराट की फैमिली ऑस्ट्रेलिया में 

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने बच्चों, Vamika  और Akaay के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी सातवीं शादी की सालगिरह भी वहां मनाई। 11 दिसंबर को उन्हें ब्रिस्बेन में टीम होटल के बाहर देखा गया। इसके कुछ दिनों बाद, अनुष्का ने विराट के साथ एक खुशी भरी सेल्फी पोस्ट की, जिसमें दोनों स्नैक्स खा रहे थे, और कैप्शन में लिखा था, "Best day ever!"

नितीश कुमार रेड्डी का शानदार प्रदर्शन

इसी बीच, 28 दिसंबर को नितीश कुमार रेड्डी ने मलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट मैच में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। 21 वर्षीय आलराउंडर ने आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए अपनी 81वीं गेंद पर मिशेल स्टार्क से चौका लगाकर ये मील का पत्थर हासिल किया। खुशी के इस मौके पर नितीश ने फिल्म 'पुष्पा' के वायरल हाथ के इशारे की नकल की, जो फैंस के बीच वायरल हो गया।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!