Samay Raina ने 'फतेह' फिल्म की स्क्रीनिंग में दिखाया कैजुअल लुक, वायरल हुआ वीडियो

Edited By Mehak, Updated: 11 Jan, 2025 02:42 PM

samay raina showed casual look in the screening of  fateh  film

समाय रैना ने 'फतेह' फिल्म की प्रीमियर स्क्रीनिंग में अपने कैजुअल स्टाइल से सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने नीली प्रिंटेड टी-शर्ट, पजामा और चश्मा पहनकर पपराजी के सामने पोज दिए, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गईं। समाय के साथ...

बाॅलीवुड तड़का : फिल्म 'फतेह' के निर्माता, जिसमें सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में हैं, ने शुक्रवार रात मुंबई में फिल्म की भव्य प्रीमियर स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस इवेंट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े नाम मौजूद थे। इस स्क्रीनिंग में स्टैंडअप कॉमेडियन Samay Raina  भी पहुंचे। उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

एक वीडियो में समय रैना पपराजी के सामने पोज करते हुए नजर आए। उन्होंने एक कैजुअल लुक चुना था, जिसमें वह नीले रंग की प्रिंटेड टी-शर्ट, मैचिंग पजामा, चप्पल और चश्मा पहने हुए थे। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, फैंस और फॉलोअर्स ने तुरंत अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'भाई ये है जो हर जगह कैजुअली पहनता है।' दूसरे ने लिखा, 'समय भाई का जलवा है।' वहीं एक ने कमेंट किया, 'भारत का सबसे अच्छा कॉमेडियन।'

हाल ही में समय ने सोनू सूद के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की थी, जिससे ये इशारा मिला कि दोनों मिलकर कुछ नया कर सकते हैं। इन तस्वीरों के साथ समाय ने कैप्शन में लिखा, 'Maybe @sonu_sood can send a Kashmiri home।'

समय के अलावा इस इवेंट में बिग बॉस 18 के फेम दिग्विजय राठी, जैकलीन फर्नांडीज, अमीषा पटेल, सुनील शेट्टी, शिव ठाकरे, शरद केलकर और अन्य भी शामिल हुए।

फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दर्शकों और आलोचकों से अच्छा रिस्पॉन्स प्राप्त किया, खासकर इसके एक्शन सीक्वेंस, कहानी और एक्टिंग की तारीफ हुई। फिल्म में सोनू सूद एक पूर्व स्पेशल ऑपरेशन्स ऑफिसर के किरदार में हैं, जो एक डिजिटल बैटलफील्ड में अपनी जान जोखिम में डालता है। फिल्म में विजय राज, नसीरुद्दीन शाह और अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म के ओपनिंग डे पर 'फतेह' ने 2.45 करोड़ रुपये की कमाई की, हालांकि टिकट की कीमत 99 रुपये होने के कारण यह संख्या थोड़ी कम हो सकती है।

हालांकि, सोनू सूद ने अभी तक अपनी अगली फिल्म के बारे में कोई घोषणा नहीं की है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!