Urfi Javed ने Samay Raina के शो में Slut Shaming और Mia Khalifa से तुलना पर जताई नाराजगी, बोली - क्या ये 'कूल' है?

Edited By Rahul Rana, Updated: 28 Dec, 2024 06:12 PM

urfi javed expressed displeasure in samay raina s show

उर्फी जावेद ने समाय रैना के शो से बाहर जाने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उर्फी ने बताया कि दो कंटेस्टेंट्स ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसमें एक ने उन्हें मिया खलीफा से तुलना की और दूसरी ने उनका शारीरिक रूप से मजाक उड़ाया। उर्फी ने इन...

बाॅलीवुड तड़का : समय रैना का शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद शो में मेहमान के तौर पर आईं थीं, लेकिन शो के दौरान दो कंटेस्टेंट्स ने उनके खिलाफ derogatory (अपमानजनक) टिप्पणियां कीं, जिसके बाद उर्फी ने शो बीच में ही छोड़ दिया। उर्फी ने अब इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि आखिर क्या हुआ था, जिसके कारण उन्होंने शो से बाहर जाने का फैसला किया।

उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मुझे लगता है कि मैंने कुछ मिस कर दिया, आजकल लोग किसी को गालियां देना या उसके शरीर के बारे में गलत बातें करना कूल समझते हैं। मैं माफी चाहती हूं, लेकिन मुझे यह बिल्कुल भी ठीक नहीं लगता कि कोई मुझे गालियां दे, मुझे slut-shame करे (यानि मेरे चरित्र पर बुरी बातें करे) क्योंकि किसी ने बिना जानें ही मेरी 'बॉडी काउंट' के बारे में अपनी राय बना ली।' उर्फी ने बताया कि एक कंटेस्टेंट ने उनकी Mia Khalifa से भी तुलना की, जो उन्हें बहुत गलत और अपमानजनक लगा।

उर्फी ने आगे कहा, 'एक और कंटेस्टेंट ने मुझे slut-shame किया और Mia Khalifa से तुलना की, ये सब सिर्फ मेरी 'हाई बॉडी काउंट' के बारे में अपनी नापसंदगी जताने के लिए। मैं इससे बहुत गुस्से में थी। मुझे इन लोगों को जवाब देना चाहिए था, लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा क्योंकि जिस जगह पर मैं थी, वहां सबको यह 'कूल' लग रहा था। लेकिन यह कूल नहीं है, यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है।"

PunjabKesari

यह टिप्पणियां उर्फी के लिए बहुत अपमानजनक और निराशाजनक साबित हुईं, जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के होस्ट समय रैना ने इस स्थिति में कोई हस्तक्षेप नहीं किया, जिस वजह से मामला बढ़ गया और उर्फी को शो से बाहर जाना पड़ा।

यह पहली बार नहीं है जब समय रैना का शो विवादों में घिरा है। इससे पहले भी समय ने कुशा कपिला को उनके तलाक के बारे में भद्दे मजाक के लिए आलोचना का सामना किया था, जो विवाद का कारण बना था।

यह पहली बार नहीं है जब समय रैना या उनका शो विवादों में आया है, जब उन्होंने हास्य की सीमाओं पर बहस शुरू की हो। इससे पहले, समय रैना ने कुशा कपिला को उनके ज़ोरावर आहलुवालिया से तलाक पर बुरी तरह से मजाक उड़ाकर सुर्खियां बटोरी थीं, जो विवाद का कारण बना था।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!