अपनी खुशी के लिए दूसरी औरत के हक पर डाका डाला', हनी ईरानी की सौतन बनने पर बोलीं शबाना आजमी

Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Apr, 2025 12:30 PM

shabana azmi admits she stamped honey irani rights marrying javed akhtar

शबाना आजमी ने साल 1984 में लेखक जावेद अख्तर से शादी की थी। शबाना से पहले जावेद ने हनी ईरानी से शादी की थी जिनसे उनके दो बच्चे जोया अख्तर और फरहान अख्तर हैं। शबाना से शादी से कुछ समय पहले ही जावेद और हनी का तलाक हो गया था। ऐसे में लोगों ने शबाना आजमी...

मुंबई: शबाना आजमी ने साल 1984 में लेखक जावेद अख्तर से शादी की थी। शबाना से पहले जावेद ने हनी ईरानी से शादी की थी जिनसे उनके दो बच्चे जोया अख्तर और फरहान अख्तर हैं। शबाना से शादी से कुछ समय पहले ही जावेद और हनी का तलाक हो गया था।

PunjabKesari

 

ऐसे में लोगों ने शबाना आजमी पर तरह-तरह के आरोप लगाए थे। वहीं अब शबाना ने इन सब पर खुलकर बात की। शबाना आजमी ने एक इंटरव्यू में कहा- 'मैं फेमिनिस्ट मॉडल थी और मैंने कुछ ऐसा किया था जो समझ से परे था क्योंकि ऐसा लग रहा था कि मैं जो कुछ भी कह रही थी मैं अपनी खुशी के लिए दूसरी औरत के हक पर डाका डाल रही थी।' 

PunjabKesari

शबाना आजमी ने आगे कहा- 'मुझे लगता है कि जो लोग मुझे फेमिनिस्ट में मानते थे उन्हें ऐसा महसूस करने का पूरा हक था लेकिन फिर मैंने सोचा कि अगर मैं उन हालात के बारे में बताना शुरू कर दूं जिनमें ये किया गया था तो इससे शामिल लोगों और परिवारों को और भी ज्यादा दुख होगा। तब चुप रहना बेहतर था और मुझे लगता है कि ये एक बहुत ही समझदारी भरा फैसला था क्योंकि मुझपर जो कीचड़ उछाला गया था उसके बाद ये शांत हो गया।'

PunjabKesari

इस दौरान शबाना आजमी ने जावेद अख्तर की पहली बीवी हनी ईरानी के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की।उन्होंने कहा- 'ये इसलिए मुमकिन हुआ क्योंकि इस पर कोई कीचड़ नहीं उछाला गया।इसका क्रेडिट हनी, मुझे और जावेद को जाता है। आप ये समझाने में बहुत जल्दी में हैं कि जो आप गलती समझ रही हैं उसका आधार तो होना ही चाहिए लेकिन हम तीनों ने ऐसा करने से परहेज किया और ये बहुत समझदारी भरा फैसला था।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

189/2

18.0

Delhi Capitals

203/8

20.0

Gujarat Titans need 15 runs to win from 2.0 overs

RR 10.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!