ऑस्ट्रेलिया में एक साथ वक्त बिता रही हैं Anushka Sharma और प्रेग्नेंट Athiya Shetty, वीडियो हुआ वायरल

Edited By Rahul Rana, Updated: 29 Dec, 2024 03:58 PM

anushka sharma and pregnant athiya shetty are spending time in australia

अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में एक साथ समय बिता रही हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अथिया अपने बेबी बंप के साथ क्यूट अंदाज में नजर आ रही हैं, जबकि अनुष्का भी उनके साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। इस...

बाॅलीवुड तड़का : अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वे भारतीय क्रिकेट टीम और अपने-अपने पतियों, विराट कोहली और केएल राहुल को स्पोर्ट कर रही हैं। हाल ही में दोनों एक्ट्रेस को मेलबर्न की सड़कों पर देखा गया और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में अनुष्का ने सफेद शर्ट पहनी हुई थी, जिसे उन्होंने फ्लेयर जीन्स के साथ पेयर किया था। वहीं, अथिया शेट्टी अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई ब्लैक और व्हाइट चेकर्ड टी-शर्ट में नजर आईं, जिसे उन्होंने डेनिम स्कर्ट के साथ कैरी किया।

अथिया और केएल राहुल ने इस साल नवंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'Our beautiful blessing is coming soon, 2025'। इस पोस्ट पर अनुष्का ने सबसे पहले उन्हें बधाई दी थी और कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट, ईविल आई और हगिंग इमोजी शेयर किए थे।

वहीं, अनुष्का शर्मा ने इस साल फरवरी में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। उन्होंने विराट कोहली के साथ एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम ‘अकाय’ रखा। सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए अनुष्का और विराट ने लिखा था, 'बहुत खुशी और प्यार के साथ हम सभी को सूचित करते हैं कि 15 फरवरी को हम अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का स्वागत करते हैं।'

बताया जा रहा है कि अकाय के जन्म के बाद यह कपल लंदन में शिफ्ट हो गया था, जहां वे शोबिज़ से दूर एक साधारण जीवन जी रहे हैं।

काम की बात करें तो अनुष्का शर्मा ने एक्टिंग से थोड़ा ब्रेक लिया है। उनको आखिरी बार 2018 में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'ज़ीरो' में देखा गया था। हालांकि, वह अपनी वापसी के लिए तैयार हैं और वह क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित बायोपिक 'Chakda Xpress' में नजर आएंगी, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वहीं, अथिया शेट्टी को फिल्में जैसे 'हीरो', 'मुबारकां' और 'मोतीचूर चकनचूर' के लिए जाना जाता है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!