अल्लू अर्जुन ने सुबह-सुबह क्यों किया अस्पताल का दौरा? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से हुआ खुलासा

Edited By Mehak, Updated: 07 Jan, 2025 11:25 AM

why did allu arjun visit the hospital early in the morning

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज सुबह तेलंगाना के KIMS अस्पताल पहुंचे, जहां वह संध्या थिएटर भगदड़ में घायल हुए 8 वर्षीय श्री तेजा से मिलने गए। इस दौरे के दौरान अल्लू अर्जुन ने बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उसके परिवार को सांत्वना दी।...

बाॅलीवुड तड़का : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों चर्चा में हैं। आज सुबह उन्हें तेलंगाना के KIMS अस्पताल के बाहर देखा गया। वह यहां संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में घायल हुए 8 साल के लड़के श्री तेजा से मिलने पहुंचे थे।

दरअसल, इस मामले में अल्लू अर्जुन को हाल ही में जमानत मिली थी, लेकिन इसके बाद उन्हें हैदराबाद पुलिस की तरफ से एक नोटिस भी जारी किया गया था। इस नोटिस में पुलिस ने अल्लू अर्जुन से यह अपील की थी कि वह घायल बच्चे से अपनी मुलाकातों को गुप्त रखें।

सुपरस्टार ने बच्चे के परिवार से की मुलाकात

7 जनवरी, मंगलवार को अल्लू अर्जुन सुबह-सुबह बेगमपेट के KIMS अस्पताल पहुंचे। वहां वह श्री तेजा से मिलने गए, जो संध्या थिएटर भगदड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

अल्लू अर्जुन के अस्पताल पहुंचने से पहले ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी तरह की भीड़ को काबू किया जा सके। सुपरस्टार ने अस्पताल में श्री तेजा के ICU वार्ड का दौरा किया और बच्चे के पिता से उसकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। डॉक्टरों ने बताया कि श्री तेजा की हालत में कुछ सुधार हुआ है।

अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ हैं। इससे पहले, तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन के चेयरमैन दिल राजू भी श्री तेजा से मिलने अस्पताल पहुंचे थे।

पुलिस ने अल्लू अर्जुन को दिए थे ये निर्देश

हालांकि, अल्लू अर्जुन के इस कदम से पहले ही हैदराबाद पुलिस ने उन्हें एक नोटिस जारी किया था। इसमें पुलिस ने अपील की थी कि जब वह श्री तेजा से मिलें, तो उनकी मुलाकात को गोपनीय रखा जाए, ताकि किसी भी तरह की अटकलें और विवाद से बचा जा सके।

इस नोटिस को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पुलिस का यह आग्रह था कि अल्लू अर्जुन की मुलाकात से संबंधित कोई भी जानकारी सार्वजनिक न हो, ताकि भगदड़ से जुड़ी स्थिति को और अधिक जटिल न किया जाए।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!