Pushpa 2: इधर अल्लू अर्जुन की बढ़ी मुश्किलें उधर 'पुष्पा-2' के डायरेक्टर छोड़ना चाहते हैं फिल्म इंडस्ट्री

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Dec, 2024 08:56 AM

pushpa 2 director sukumar wants quit cinema amid allu arjun stampede controversy

एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इस समय काफी चर्चा में हैं।एक तरफ फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। फिल्म वर्ल्डवाइड 1600 करोड़ की कमाने की ओर बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म के एक्टर संध्या थिएटर में प्रीमियर के दौरान मची भगदड़...

मुंबई: एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म  पुष्पा 2 इस समय काफी चर्चा में हैं।एक तरफ फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। फिल्म वर्ल्डवाइड 1600 करोड़ की कमाने की ओर बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म के एक्टर संध्या थिएटर में प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में जान गवा चुकी महिला के चलते कानूनी शिकंजे में फंसे हैं।

PunjabKesari

 

इसी बीच फिल्म डायरेक्टर ने एक ऐसा ऐलान कर दिया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।  ऐलान है पुष्पा- 2 के डायरेक्टर सुकुमार इंडस्ट्री छोड़ना चाहते हैं।

PunjabKesari

 

सुकुमार ने हैदराबाद के एक इवेंट में सिनेमा छोड़ने की बात कही है। इस इवेंट में सुकुमार से एक सवाल पूछा गया कि ऐसी कौन-सी एक चीज है जिसे वह छोड़ना चाहते हैं। जिसका जवाब देते हुए सुकुमार ने कहा सिनेमा।

 

इवेंट में डायरेक्टर के साथ साउथ एक्टर राम चरण बैठे थे, उनका ये जवाब सुनकर वो भी काफी हैरान हो जाते हैं। वो तुरंत उनसे माइक छीन लेते हैं और कहते हैं ऐसा कुछ नहीं होगा।सुकुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिस पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा- संध्या थिएटर में हुए विवाद से परेशान हैं, इसलिए वो सिनेमा छोड़ने की बात कर रहे हैं। दूसरे ने कहा- 'इसका पूरा क्रेडिट अल्लू अर्जुन को जाता है।' सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स डायरेक्टर के सिनेमा छोड़ने वाली बात को अल्लू अर्जुन के साथ हुई 4 दिसंबर वाली घटना से जोड़ रहे हैं।

 

PunjabKesari

दरअसल, 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में प्रीमियर के दौरान भगदड़ मची थी। इसमें एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने अल्लू को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि, बाद में एक्टर को रिहा कर दिया गया। अब इस केस में पुलिस ने मंगलवार को उनसे 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। इस दौरान एक्टर ने कहा कि उनको महिला की मौत के बारे में अगले दिन पता चला था।रिपोर्ट्स के मुताबि  पुलिस घटना का सीन भी री-क्रिएट कर सकती है। अल्लू को 23 दिसंबर पुलिस ने नोटिस जारी कर पेश होने का कहा था।

सुकुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनकी फिल्म आर सी 17 जल्द ही आने वाली है। फिल्म में रामचरण मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके बाद वो 'पुष्पा 3'  बनाएंगे जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना होंगे।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!