Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Dec, 2024 08:56 AM
एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इस समय काफी चर्चा में हैं।एक तरफ फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। फिल्म वर्ल्डवाइड 1600 करोड़ की कमाने की ओर बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म के एक्टर संध्या थिएटर में प्रीमियर के दौरान मची भगदड़...
मुंबई: एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इस समय काफी चर्चा में हैं।एक तरफ फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। फिल्म वर्ल्डवाइड 1600 करोड़ की कमाने की ओर बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म के एक्टर संध्या थिएटर में प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में जान गवा चुकी महिला के चलते कानूनी शिकंजे में फंसे हैं।
इसी बीच फिल्म डायरेक्टर ने एक ऐसा ऐलान कर दिया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। ऐलान है पुष्पा- 2 के डायरेक्टर सुकुमार इंडस्ट्री छोड़ना चाहते हैं।
सुकुमार ने हैदराबाद के एक इवेंट में सिनेमा छोड़ने की बात कही है। इस इवेंट में सुकुमार से एक सवाल पूछा गया कि ऐसी कौन-सी एक चीज है जिसे वह छोड़ना चाहते हैं। जिसका जवाब देते हुए सुकुमार ने कहा सिनेमा।
इवेंट में डायरेक्टर के साथ साउथ एक्टर राम चरण बैठे थे, उनका ये जवाब सुनकर वो भी काफी हैरान हो जाते हैं। वो तुरंत उनसे माइक छीन लेते हैं और कहते हैं ऐसा कुछ नहीं होगा।सुकुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिस पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा- संध्या थिएटर में हुए विवाद से परेशान हैं, इसलिए वो सिनेमा छोड़ने की बात कर रहे हैं। दूसरे ने कहा- 'इसका पूरा क्रेडिट अल्लू अर्जुन को जाता है।' सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स डायरेक्टर के सिनेमा छोड़ने वाली बात को अल्लू अर्जुन के साथ हुई 4 दिसंबर वाली घटना से जोड़ रहे हैं।
दरअसल, 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में प्रीमियर के दौरान भगदड़ मची थी। इसमें एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने अल्लू को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि, बाद में एक्टर को रिहा कर दिया गया। अब इस केस में पुलिस ने मंगलवार को उनसे 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। इस दौरान एक्टर ने कहा कि उनको महिला की मौत के बारे में अगले दिन पता चला था।रिपोर्ट्स के मुताबि पुलिस घटना का सीन भी री-क्रिएट कर सकती है। अल्लू को 23 दिसंबर पुलिस ने नोटिस जारी कर पेश होने का कहा था।
सुकुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनकी फिल्म आर सी 17 जल्द ही आने वाली है। फिल्म में रामचरण मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके बाद वो 'पुष्पा 3' बनाएंगे जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना होंगे।