Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Dec, 2024 03:32 PM
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदानास्टारर 'पुष्पा: द रूल' इस समय खूब चर्चा में हैं। मूवी ने देश सहित दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा दिया है। सुकुमार का निर्देशन काबिल-ए-तारीफ है और इसका नतीजा इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ झलक रहा है।...
मुंबई: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदानास्टारर 'पुष्पा: द रूल' इस समय खूब चर्चा में हैं। मूवी ने देश सहित दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा दिया है। सुकुमार का निर्देशन काबिल-ए-तारीफ है और इसका नतीजा इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ झलक रहा है।
वहीं बीते दिन 'रंग दे बसंती', 'जिगरठंडा' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर एक्टर सिद्धार्थ ने 'पुष्पा: द रूल' की सफलता को पूरी तरह मार्केटिंग बताया। उन्होंने कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है। सिद्धार्थ के इस बयान पर अब सिंगर मीका सिंह का रिएक्शन सामने आया है।
मीका सिंह ने एक वेबपोर्टल के पोस्ट को इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा-"हैलो सिद्धार्थ भाई, आपके इस कमेंट पर एक बात अच्छी हो गई है कि आज से लोगों को थोड़ा बहुत आपका नाम पता चल गया है, सोचो अभी तक तो मुझे भी नहीं पता कि आप क्या करते हैं।''
सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में कहा था-'ये सब मार्केटिंग है। भारत में भीड़ जुटाना कोई बड़ी बात नहीं है। आप निर्माण के लिए एक जेसीबी ले आते हैं और भीड़ अपने आप इकट्ठा हो जाती है इसलिए बिहार में भीड़ जुटाना कोई बड़ी बात नहीं है.।भारत में बड़ी भीड़ जुटाने और गुणवत्ता के बीच कोई संबंध नहीं है। अगर ऐसा होता तो सभी राजनीतिक दल जीत रहे होते।हमारे दिनों में ये भीड़ बिरयानी और क्वार्टर पैकेट (शराब) के लिए होती थी।'