Edited By suman prajapati, Updated: 14 Dec, 2024 12:02 PM
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार और पुष्पा 2 फेम अल्लू अर्जुन को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के फैसले के बाद एक्टर को तेलंगाना हाई कोर्ट से राहत मिल गई और अब वह रात भर जेल में बिताने के बाद घर लौट आए...
बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार और 'पुष्पा 2' फेम अल्लू अर्जुन को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के फैसले के बाद एक्टर को तेलंगाना हाई कोर्ट से राहत मिल गई और अब वह रात भर जेल में बिताने के बाद घर लौट आए हैं। वहीं, अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने सबको हैरान कर दिया था। साउथ से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रेटी तक उनका इस मामले में सपोर्ट करते नजर आए थे। वहीं, कंगना रनौत ने अल्लू की गिरफ्तारी पर अपना बयान जारी किया।
कंगना रनौत ने मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा, "यह बहुत दुखद है, और मैं अल्लू अर्जुन को पूरी तरह से सपोर्ट करती हूं। लेकिन हमें यह समझना होगा कि एक उदाहरण भी स्थापित करना जरूरी है। उन्हें जमानत मिल गई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम केवल इस वजह से बच जाएं कि हम हाई-प्रोफाइल लोग हैं। चाहे वह धूम्रपान से जुड़ा कोई एड हो या भीड़-भाड़ वाले थिएटर में कोई घटना, हर किसी को जवाबदेह होना चाहिए।"
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, 4 दिसंबर 2024 को पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में 35 साल की महिला रेवती की मौत हो गई थी, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना पर पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, इस मामले में जमानत मिलने और रिहा के बाद अल्लू ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और साथ ही कहा कि मैं पीड़ित परिवार के हमेशा साथ खड़ा हूं।