अल्लू अर्जुन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज, 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग में मची अफरा तफरी में महिला की गई थी जान

Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Dec, 2024 11:17 AM

case against allu arjun after woman dies in stampede during pushpa 2 screening

: 'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उनके खिलाफ  गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। दरअसल, 4 दिसंबरको हैदराबाद में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत की मौत के मामले में यह केस उसी मामले...

मुंबई: 'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उनके खिलाफ  गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। दरअसल, 4 दिसंबरको हैदराबाद में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत की मौत के मामले में यह केस उसी मामले में दर्ज किया गया है। अल्लू अर्जुन के अलावा उनकी सिक्योरिटी एजेंसी और संध्या थिएटर के खिलाफ गैर-इरादतन का केस किया गया है।

PunjabKesari


बताया जा रहा है कि Allu Arjun बताए बिना ही बुधवार, 4 दिसंबर की रात हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंच गए थे। वह वहां अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के लिए गए थे। अल्लू अर्जुन को देख थिएटर के बाहर खड़े फैंस अपने फेवरेट एक्टर को देखने के लिए उमड़ गए और भगदड़ मच गई।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के मुताबिक फैंस का पूरा हुजूम थिएटर के अंदर घुसने की कोशिश करने लगा जिससे अंदर भारी भीड़ हो गई और लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। भीड़ को काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा पर स्थिति बिगड़ गई। सांस घुटने से कुछ लोग बेहोश भी हो गए जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई।

इस पूरे मामले में अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार ठहराया गया है। एक्टर के साथ-साथ उनकी सिक्योरिटी एजेंसी और संध्या थिएटर के खिलाफ IPC की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत केस दर्ज किया गया है। यह केस चिक्काडपल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!