पुष्पा 2 प्रीमियर हादसा : अल्लू अर्जुन और फिल्म मेकर्स का बड़ा कदम, पीड़ित परिवार को 2 करोड़ की मदद

Edited By Rahul Rana, Updated: 25 Dec, 2024 05:50 PM

big step by allu arjun and film makers rs 2 crore help to victim s family

अल्लू अर्जुन और ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में घायल हुए बच्चे के परिवार को 2 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने अस्पताल जाकर बच्चे का हाल लिया और परिवार को आर्थिक सहायता...

बाॅलीवुड तड़का : साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो के दौरान एक दर्दनाक घटना हुई। फिल्म के प्रीमियर में भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। अब इस मामले में अल्लू अर्जुन और फिल्म के निर्माता पीड़ित परिवार की मदद के लिए सामने आए हैं।

अल्लू अर्जुन और फिल्म के मेकर्स ने पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया है।

अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद और फिल्म निर्माता दिल राजू हाल ही में उस अस्पताल गए, जहां घायल बच्चा इलाज करा रहा है। उन्होंने डॉक्टरों से बच्चे की हालत के बारे में जानकारी ली और बताया कि बच्चा अब ठीक हो रहा है। इस दौरान अल्लू अरविंद ने यह भी बताया कि पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। इस मदद में अल्लू अर्जुन ने 1 करोड़ रुपये, फिल्म के निर्माता मैत्री मूवी मेकर्स ने 50 लाख रुपये और फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने 50 लाख रुपये दिए हैं।

अल्लू अरविंद ने दिल राजू को चेक सौंपे और कहा कि वह यह चेक पीड़ित परिवार को दे दें। हालांकि, कानूनी कारणों से उन्होंने सीधे परिवार से संपर्क नहीं किया, क्योंकि बिना मंजूरी के ऐसा करना मुमकिन नहीं था।

क्या है पूरा मामला

यह घटना फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हुई थी, जब फिल्म की रिलीज से पहले एक शो रखा गया था। अल्लू अर्जुन के वहां पहुंचते ही, उनके फैंस ने उन्हें देखने के लिए शोर मचाया और भीड़ बढ़ने लगी। फैंस उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उतावले थे, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया।

पुलिस ने की थी अल्लू अर्जुन से पूछताछ

घटना के बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि, बाद में उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।

 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!