Edited By suman prajapati, Updated: 24 Dec, 2024 12:54 PM
साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन इस समय काफी चर्चा में हैं। 22 दिसंबर रविवार को हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित उनके घर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी और तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं घर पर टमाटर कर फेंके गए। इस हमले के बाद अल्लू अर्जुन के घर की...
मुंबई. साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन इस समय काफी चर्चा में हैं। 22 दिसंबर रविवार को हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित उनके घर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी और तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं घर पर टमाटर कर फेंके गए। इस हमले के बाद अल्लू अर्जुन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह घटना रविवार को उस समय हुई जब एक्टर की फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर पर एक फैन की मौत के मामले में एक्टर को लेकर विवाद बढ़ गया था। इस घटना के बाद राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गया। जहांं तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने इस घटना को लेकर चिंता जताई और एक्शन की मांग की, वहीं इस हमले के बाद पुलिस ने एक्टर के घर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी।
इतना ही नहीं, भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को मंगलवार (24 दिसंबर) को पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया ताकि एक्टर से इस घटना के बारे में पूछताछ की जा सके।
बता दें, अल्लू अर्जुन के घर पर हमले को लेकर उस्मानिया विश्वविद्यालय - संयुक्त कार्रवाई समिति (ओयू-जेएसी) के सदस्य होने का दावा करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया जिसने सोमवार (23 दिसंबर) को उन्हें जमानत दे दी।