Edited By suman prajapati, Updated: 15 Dec, 2024 01:20 PM
सोशल मीडिया पर इस वक्त पुष्पा 2 की रिलीज से पहले भगदड़ मामले में हुई महिला की मौत और उसके बच्चे के घायल होने का केस खूब तूल पकड़ रहा है। बीते शुक्रवार इस मामले में एक्टर को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। हालांकि, एक्टर इस वक्त जमानत पर जेल से बाहर हैं।...
मुंबई. सोशल मीडिया पर इस वक्त पुष्पा 2 की रिलीज से पहले भगदड़ मामले में हुई महिला की मौत और उसके बच्चे के घायल होने का केस खूब तूल पकड़ रहा है। बीते शुक्रवार इस मामले में एक्टर को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। हालांकि, एक्टर इस वक्त जमानत पर जेल से बाहर हैं। वहीं, हाल ही में भगदड़ मामले से जुड़ा एक नया अपड़ेट सामने आया है।
दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन के वहां आने से भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में रेवती नाम की महिला की मौत हो गई थी और उनका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल बच्चे को किम्स कडल्स अस्पताल, सिकंदराबाद में भर्ती किया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हाल ही में अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बच्चा वेंटिलेटर पर है और रुक-रुक कर बुखार आ रहा है। इसके अलावा, वह बदली हुई मानसिक स्थिति में है और डिस्टोनिक मूवमेंट्स दिखा रहा है। अस्पताल ने बताया कि बच्चा ट्यूब फीडिंग को सहन कर रहा है, लेकिन उसकी स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
वहीं, इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने इस पर दुख जताया था और पीड़ित परिवार को 25 लाख की मदद दी थी। वहीं, पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही है। पुलिस ने अल्लू अर्जुन और संध्या थिएटर के खिलाफ केस दर्ज किया है। थिएटर पर आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाया गया है और इसके तहत धारा 105 और 118(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।