Edited By suman prajapati, Updated: 13 Dec, 2024 05:41 PM
'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ गईं। अब महिला की मौत के 8 दिनों बाद आज पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। एक्टर की गिरफ्तारी से उनके चाहने वाले काफी चिंतित...
मुंबई. 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ गईं। अब महिला की मौत के 8 दिनों बाद आज पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। एक्टर की गिरफ्तारी से उनके चाहने वाले काफी चिंतित हो गए हैं और लीगल टीम उनकी बेल के लिए तमाम कोशिशों में जुट गई है। इस बीच एक्टर का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह पुलिस ने अरेस्ट करने के लिए उनके बेडरूम में घुस गई।
कोर्ट में जमानत याचिका में अल्लू अर्जुन ने आरोप लगाया है कि भगदड़ मामले में पुलिस ने उन्हें बेडरूम में घुसकर उन्हें अरेस्ट किया। उन्हें नाश्ता करने व कपड़े तक बदलने नहीं दिए। पुलिस का ये बर्ताव बिल्कुल भी सही नहीं था।
अल्लू अर्जुन ने कहा, 'सर मेरी किसी भी बात का सम्मान नहीं किया गया. मैंने कहा कि मैं कपड़े बदलना चाहता हूं, लेकिन मुझे रोक दिया गया। मुझे ले जाना ठीक है लेकिन मेरे बेडरूम में घुसना बिल्कुल सही नहीं था।'
इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के कई वीडियो सामने आए हैं, जहां वह कॉफी पीते हुए पत्नी स्नेहा रेड्डी से मिलते दिख रहे हैं।
क्या है मामला
दरअसल, पुष्पा 2 की रिलीज के एक दिन पहले 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी. जहां भगदड़ में एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी। वहीं उनका 9 साल का बेटा घायल हो गया था। इसके बाद पीड़ित परिवार ने फिल्म के मेकर्स और अल्लू अर्जुन पर आरोप लगाए थे। इस पर मेकर्स ने माफी भी मांगी थी और अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया था।