'पुष्पा 2' में ऐसे तैयार हुआ था अल्लू अर्जुन का लुक, वीडियो देख फैंस हुए इम्प्रेस

Edited By suman prajapati, Updated: 03 Jan, 2025 03:12 PM

this is how allu arjun s look was prepared in  pushpa 2

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। फिल्म में उन्होंने अपने एक्शन और स्टाइल से दर्शकों का खूब दिल जीता है। इसके अलावा, फिल्म के डायलॉग और शानदार सीन भी लोगों को खूब पसंद आए हैं। हालांकि, सबसे...

मुंबई. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। फिल्म में उन्होंने अपने एक्शन और स्टाइल से दर्शकों का खूब दिल जीता है। इसके अलावा, फिल्म के डायलॉग और शानदार सीन भी लोगों को खूब पसंद आए हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा में फिल्म में अल्लू अर्जुन का लुक है, खासकर उनका काली मां वाला मेकओवर, जिसने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। अब इस फिल्म के सेट से अल्लू अर्जुन के मेकओवर का एक बीटीएस वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुष्पा फिल्म के लिए कैसे तैयार हुए।


इस वीडियो में अल्लू अर्जुन को वैनिटी वैन में मेकअप आर्टिस्ट के जरिए 'पुष्पराज' के लुक में तैयार होते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद, वह वैनिटी वैन से बाहर आकर फिल्म में अपनी चंदन की लकड़ियों के बीच मुआयना करते हैं। इस वीडियो में फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार भी नजर आ रहे हैं, जो अल्लू अर्जुन को सीन के बारे में समझा रहे हैं। अल्लू के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और उनके इस दमदार रोल की सराहना कर रहे हैं। इससे पहले भी 'पुष्पा 2' के सेट से एक और बीटीएस वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें फिल्म में इस्तेमाल होने वाली चंदन की लकड़ियां कैसे बनाई जा रही थीं, यह दिखाया गया था।

'पुष्पा 2' की कमाई
फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। फिल्म ने अब तक भारत में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड इसने 1600 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही 'पुष्पा 2' ने हिंदी पट्टी में 700 करोड़ रुपये की कमाई भी की है। इस फिल्म ने भारत में और हिंदी में सभी भाषाओं में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने का रिकॉर्ड बनाया है। अब 'पुष्पा 2' भारत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!