Edited By suman prajapati, Updated: 25 Dec, 2024 05:19 PM
फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान थिएटर में मची भगदड़ का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में आए दिन फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस केस में तेलंगाना पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन से पूछताछ की है। वहीं, अब...
मुंबई. फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान थिएटर में मची भगदड़ का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में आए दिन फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस केस में तेलंगाना पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन से पूछताछ की है। वहीं, अब कांग्रेस विधायक भूपति रेड्डी ने अल्लू अर्जुन की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें धमकी दी है।
निजामाबाद ग्रामीण क्षेत्र के MLA भूपति ने न्यालकल गांव में एक जनसभा के दौरान अल्लू अर्जुन के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और उन पर पुलिस की सलाह को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।
रेड्डी ने कहा, "आप अपना काम करें और अपने काम से मतलब रखें। तेलंगाना में आपका योगदान क्या है? अगर आपने अपनी हरकतें जारी रखीं, तो हम तेलंगाना में आपकी फिल्मों को नहीं चलने देंगे। यह मेरी चेतावनी है। अगर ठीक से काम नहीं कर सकते, तो आंध्र प्रदेश चले जाइए।"
प्रीमियर के दौरान मची भगदड़
अल्लू अर्जुन फिल्म के प्रीमियर के लिए संध्या थिएटर पहुंचे थे, जहां उनकी झलक पाने के लिए अचानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। मामले में अल्लू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। हालांकि, बाद में उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई।
इन सब विवादों के बावजूद फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस केस में आगे क्या मोड़ आते हैं।