भगदड़ मामले में 'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में आए बोनी कपूर, कहा-बेवजह घसीटा जा रहा नाम

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Jan, 2025 03:10 PM

boney kapoor came in support of pushpa 2 star allu arjun in the stampede case

'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन को भगदड़ मामले में 2024 में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा। वहीं, नए साल में मुश्किलें उनका पीछा नहीं छोड़ रही हैं। इसी बीच फिल्ममेकर बोनी कपूर ने पुष्पा 2 के प्रीमियर पर एक फैन की मौत से जुड़े केस में उनका सपोर्ट किया...

मुंबई. 'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन को भगदड़ मामले में 2024 में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा। वहीं, नए साल में मुश्किलें उनका पीछा नहीं छोड़ रही हैं। इसी बीच फिल्ममेकर बोनी कपूर ने पुष्पा 2 के प्रीमियर पर एक फैन की मौत से जुड़े केस में उनका सपोर्ट किया है। बोनी का कहना है कि अर्जुन को बिना मतलब में इस मामले में घसीटा गया, जबकि मौत केवल वहां जमा हुई भारी भीड़ की वजह से हुई।

हाल ही में एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा, "जब मैंने पहली बार देखा तो अजीत की फिल्म सुबह 1 बजे रिलीज हो रही थी। मैं थिएटर के बाहर 20-25 हजार लोगों को देखकर चौंक गया। जब मैं शो से लगभग 3.30-4 बजे बाहर आया तब भी बाहर बहुत सारे लोग थे। मुझे बताया गया है कि रजनीकांत, चिरंजीवी या जूनियर एनटीआर, राम चरण, महेश बाबू जैसे अभी के स्टार्स की फिल्मों के साथ भी यही होता है।" 

अल्लू अर्जुन को जिस घटना के लिए गिरफ्तार किया गया था, उससे इसे जोड़ते हुए बोनी ने कहा, "पहले दो दिन या कम से कम पहले दिन एक्सट्रा शो के लिए टिकट की दरें बढ़ा दी जाती हैं। यही वजह है कि यह हालात पैदा हुए, जहां बेवजह अल्लू अर्जुन को घसीटा गया और एक फैन की मौत के लिए दोषी ठहराया गया। यह केवल फिल्म देखने के लिए जमा हुई भीड़ के कारण हुआ।"

क्या है मामला

दरअसल, पुष्पा 2 की रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग हुई थी, जहां अर्जुन को-स्टार रश्मिका मंदाना और पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ थिएटर में पहुंचे। उस दौरान एक्टर को देखने के लिए थिएटर में भीड़ जमा हो गई जिससे भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। इसमें एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। राज्य सरकार ने दावा किया है कि अर्जुन इजाजत ना मिलने के बावजूद थिएटर में आए और हालात के बारे में बताए जाने के बाद भी जाने से इनकार कर दिया। अर्जुन ने आरोपों से इनकार किया है। वहीं, मामले में एक्टर को गिरफ्तार भी कर लिया गया था, लेकिन तेलंगाना हाई कोर्ट के अंतरिम जमानत देने के बाद उन्हें अगले दिन रिहा कर दिया गया था। मामला अभी जांच के दायरे में है। अल्लू अर्जुन की जमानत पर 3 जनवरी को फैसला आएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!