Edited By suman prajapati, Updated: 27 Dec, 2024 05:37 PM
. सुपरस्टार सलमान खान का आज बर्थडे है। 27 दिसंबर को एक्टर अपना 59वां बर्थडे मना रहे है। इस मौके पर उन्हें फैंस और करीबियों की लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं, हाल ही में ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी यानी एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा ने भी फिल्म स्टार...
मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान का आज बर्थडे है। 27 दिसंबर को एक्टर अपना 59वां बर्थडे मना रहे है। इस मौके पर उन्हें फैंस और करीबियों की लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं, हाल ही में ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी यानी एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा ने भी फिल्म स्टार को जन्मदिन की बधाई दी है। एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
हर्षाली मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में सलमान खान के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ हैप्पी बर्थडे सॉन्ग बज रहा। एक्ट्रेस का ये पोस्ट लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।
बता दें, हर्षाली मल्होत्रा ने साल 2015 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। फिल्म की इमोशनल स्टोरी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। हालांकि, अब हर्षाली काफी बड़ी हो गई है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।