Edited By suman prajapati, Updated: 07 Jan, 2025 03:43 PM
नेपाल में उस वक्त लोगों ने हलचल मच गई, जब मंगलवार सुबह 7.1 तीव्रता से भूकंप आया। तेज झटकों से लोगों के मन में डर पैदा हो गया। वही, जब इतनी तेज गति से भूकंप आया तो बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी वहां मौजूद थी। भूकंप के झटकों के बाद एक्ट्रेस ने...
मुंबई. नेपाल में उस वक्त लोगों ने हलचल मच गई, जब मंगलवार सुबह 7.1 तीव्रता से भूकंप आया। तेज झटकों से लोगों के मन में डर पैदा हो गया। वही, जब इतनी तेज गति से भूकंप आया तो बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी वहां मौजूद थी। भूकंप के झटकों के बाद एक्ट्रेस ने जानकारी दी कि इस दौरान उन्होंने क्या किया?
मनीषा कोइराला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ट्रेडमिल पर चलती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में मनीषा जिम आउटफिट में जैकेट और बेसबॉल कैप के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्हें ट्रेडमिल पर तेज गति से चलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के कैप्शन में मनीषा ने लिखा, "भूकंप ने हमें सुबह जगा दिया।" इसमें देखा जा सकता है कि कैसे भूकंप के तेज झटते भी मनीषा को जिम जाने से नहीं रोक पाए।
बता दें कि मंगलवार सुबह नेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके भारत के कुछ हिस्सों जैसे बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए।
वहीं, बात करें मनीषा कोइराला के वर्क फ्रंट की तो एक्ट्रेस पिछले साल नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आई थीं, जहां उन्होंने अपने किरदार से लोगों का खूब दिल जीता था।