Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Jan, 2025 02:07 PM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी जल्द ही बाॅलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली है। राशा अजय देवगन, अमन देवगन स्टारर फिल्म 'आजाद' में नजर आएंगी। इसका ट्रेलर भी जारी हो चुका है। मगर सबसे ज्यादा इस मूवी का जो हिस्सा चर्चा में है,...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी जल्द ही बाॅलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली है। राशा अजय देवगन, अमन देवगन स्टारर फिल्म 'आजाद' में नजर आएंगी। इसका ट्रेलर भी जारी हो चुका है। मगर सबसे ज्यादा इस मूवी का जो हिस्सा चर्चा में है, वो है 'ऊई अम्मा' गाना। इस साॅन्ग में राशा ने हर किसी को चारों खाने चित्त कर दिया है। उनके आगे बाकी स्टार किड्स अब फीके लग रहे हैं।
अब राशा का एक वीडियो रवीना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह अपनी मासियों के साथ थिरक रही हैं। वीडियो में पहले आठ महिलाएं गाने पर ठुमके लगाती रहती हैं और फिर होती है राशा की एंट्री, जिसके बाद सारी निगाहें उन पर ही अटक जाती है।
रवीना ने कैप्शन में लिखा, 'जब मासियां आपके लिए दिल से एक्साइटेड हों और उनका प्यार-आशीर्वाद तुम्हारे साथ हो।' उन्होंने राशा को टैग कर ओम का साइन और हाथ जोड़ने वाले आइकन लगाया है।