Edited By suman prajapati, Updated: 25 Dec, 2024 12:17 PM
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दीपिका ने सितंबर में रणवीर सिंह की एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया, जिसका उन्होंने नाम दुआ रखा गया। तब से ही फैंस उनकी बेटी की पहली झलक देखने के लिए उत्साहित...
मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दीपिका ने सितंबर में रणवीर सिंह की एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया, जिसका उन्होंने नाम दुआ रखा गया। तब से ही फैंस उनकी बेटी की पहली झलक देखने के लिए उत्साहित हैं। इसी बीच दीपिका की एक बच्ची संग कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह शायद अपनी बेटी संग नजर आ रही हैं। तो आइए जानते हैं वायरल तस्वीरों की सच्चाई
बच्ची संग दीपिका पादुकोण की ये तस्वीरें deepikapcrazens नाम के इंस्टा पेज पर शेयर की गई हैं, जिमसे एक्ट्रेस छोटे से बेबी पर खूब प्यार लुटाती और उसे दुलारती नजर आ रही हैं।
एक तस्वीर में दीपिका बच्ची संग क्रिस्मस सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। जहां एक्ट्रेस ने रेड कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है, जबकि बच्ची रेड और व्हाइट ड्रेस के साथ सांता कैप लगाए बेहद क्यूट लग रही है।
फैंस इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "वाह, कितनी प्यारी है दुआ!" वहीं, दूसरे ने कहा, "अगर ये असली होती, तो अब तक की सबसे खूबसूरत मां-बेटी की तस्वीर होती।"
तस्वीरों की सच्चाई
ये तस्वीरें दीपिका की बेटी दुआ की नहीं हैं। हालांकि, ये तस्वीरें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से बनाई गई हैं, लेकिन फिर भी फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। फैंस अब भी उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब दीपिका अपनी बेटी का असली चेहरा रिवील करेंगी।