रयूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर संग म्यूजिक इवेंट एंजॉय करती दिखीं कृति सेनन,'क्या हुआ तेरा वादा' पर थिरकीं हसीना

Edited By Smita Sharma, Updated: 31 Dec, 2024 03:31 PM

rumoured couple kriti sanon and kabir bahia grooves to kya hua tera vaada

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन पिछले कई दिनों से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, चर्चा ये है कि एक्ट्रेस बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को कई बार एकसाथ स्पॉट किया जा चुका। हाल ही में कृति को कबीर बहिया के साथ...

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन पिछले कई दिनों से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, चर्चा ये है कि एक्ट्रेस बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को कई बार एकसाथ स्पॉट किया जा चुका। हाल ही में कृति को कबीर बहिया के साथ  क्रिसमस सेलिब्रेट करते देखा गया था। वहीं अब इस रूमर्ड कपल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

दरअसल हाल ही में कृति सेनन और उनके रूमर्ड बॉयफेंड बिजनेसमैन कबीर बहिया को राहत फतेह अली खान के कॉन्सर्ट में एकसाथ देखा गया था। इस दौरान कपल के साथ एक्ट्रेस की बहन नूपुर सेनन और एमएस धोनी भी नजर आए। इवेंट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

वीडियो में एमएस धोनी के साथ कृति सेनन और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी दिखाई दिए। सभी लोग सिंगर द्वारा गाया जा रहा ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाना एंजॉय कर रहे हैं। वीडियो में पहले एमएस धोनी के साथ कृति नजर आती हैं जो बाद में कबीर को भी अपने पास बुला लेती हैं। वीडियो में एक्ट्रेस ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में काफी सुंदर लग रही हैं। 

PunjabKesari

 खबरों की मानें तो कृति सेनन इन दिनों कबीर बहिया के साथ दुबई में हैं। जहां ये रूमर्ड कपल एकसाथ न्यू ईयर मनाने वाला है। वहीं इससे पहले दोनों ने साथ में क्रिसमस भी सेलिब्रेट किया था।

PunjabKesari

 दोनों की अफेयर की खबरें दिवाली से शुरू हुई थी जब कबीर एक्ट्रेस के घर पार्टी करने गए थे। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी। 

https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1hpkgvz/kriti_sanon_with_kabir_bahia_nupur_sanon_stebin/?utm_source=share&utm_medium=web3x&utm_name=web3xcss&utm_term=1&utm_content=share_button

कृति के लिए साल 2024 बेहद खास रहा है। वो तीन बड़ी फिल्मों में नजर आई थी जिसमें शाहिद कपूर के साथ 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', करीना कपूर खान और तब्बू के साथ फिल्म 'क्रू' और काजोल के साथ फिल्म 'दो पत्ती' का नाम शामिल है। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!