Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Jan, 2025 11:02 AM
ग्लैमर की दुनिया छोड़ चुकी सना खान का घर एक बार फिर किलकारी गूंज उठा है। सना ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया। इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी शेयर करते हुए लिखा- 'अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखा है, वक्त आने पर अल्लाह उसको अता करता है और...
मुंबई: ग्लैमर की दुनिया छोड़ चुकी सना खान का घर एक बार फिर किलकारी गूंज उठा है। सना ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया। इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी शेयर करते हुए लिखा- 'अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखा है, वक्त आने पर अल्लाह उसको अता करता है और जब अता करता है तो झोलिया खुशियों से भर देता है।'
खुश माता-पिता।' वहीं अब कपल के लाडले की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जो इस समय चर्चा में हैं।
सामने आई तस्वीरों में अनस सैय्यद अपने लाडले के कानों में पहली अजान पढ़ते दिख रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
सना ने साल 2020 में इंडस्ट्री को अलविदा कहने का ऐलान किया था। फिल्म और टीवी की दुनिया से दूरी बनाने के बाद एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन और धार्मिक नेता मुफ्ती अनस सैयद के साथ निकाह पढ़ा था।
निकाह के तीन साल पूरे होने के बाद 2023 में उन्होंने अपने घर में पहले बेटे का स्वागत किया था जिसका नाम कपल ने तारिक जमील रखा। अब सना और उनके पति अनस सैय्यद ने खुशी-खुशी अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया।